भोपाल, 15 दिसंबर मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मंगलवार को कहा कि वह भोपाल में अगले साल तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे और यहां एक फिल्म अकादमी शुरू करने के बारे में भी सोच रहे हैं।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने के बाद संतोषी ने मिश्रा की मौजूदगी में संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मैं यहां अगले साल तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं।’’
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या भोपाल को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की उनकी इच्छा है, तो इस पर संतोषी ने कहा, ‘‘जी हां, वह भी मेरी इच्छा है। एक (फिल्म) अकादमी भी शुरू करने की इच्छा है मेरी। उसी का प्रयास कर रहा हूं। उसको लेकर नरोत्तम मिश्रा बहुत सहयोग दे रहे हैं। मैं यहां मुख्य रूप से इनको धन्यवाद बोलने आया हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: I am going to start shooting for three films next year in Bhopal: Rajkumar Santoshi
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे