कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने छोड़ा एक वक्त का खाना, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

By सुमित राय | Published: April 6, 2020 02:08 PM2020-04-06T14:08:27+5:302020-04-06T14:08:27+5:30

बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार मैं आज एक समय का भोजन त्याग करने का पालन कर रहा हूं।'

I am following the one-time fasting on BJP foundation day, says Karnataka CM BS Yediyurappa | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने छोड़ा एक वक्त का खाना, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 6 अप्रैल को एक वक्त का खाना छोड़ दिया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsभाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं से एक वक्त का भोजन छोड़ने की अपील की गई है।सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि एक समय के भोजन त्याग कर जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट पहुंचाएं।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज एक समय का भोजन का त्याग कर दें। पार्टी अध्यक्ष की इस अपील पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार यानि 6 अप्रैल को एक वक्त का खाना छोड़ दिया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'डॉक्टरों, नर्सों, मीडिया कर्मियों के सम्मान के लिए भाजपा के स्थापना दिवस पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार मैं आज एक समय का भोजन त्याग करने का पालन कर रहा हूं।'

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनमें एक वक्त का भोजन छोड़ने की भी अपील है। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालयों और घरों में बीजेपी का नया झंडा लगाएं, इस दौरान दूरी बनाए रखें, घर पर श्याम प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करें।

सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि एक समय के भोजन त्याग कर जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट पहुंचाएं, ऐसी व्यवस्था बनाएं कि बूथ के हर व्यक्ति के घर पर हाथ से बने दो मास्क जरूर पहुंच जाएं, फेसकवर बनाने और वितरण के वीडियो सोशल मीडिया पर डालें।

इसके अलावा सभी कार्यकर्ता 40 लोगों से पीएम केयर्स फंड में 100 रुपये का अनुदान कराएं, कम से कम 5 लोगों से धन्यवाद पत्र उनके नाम लें जो इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जैसे पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी, नर्स, सरकारी कर्मचारी, पार्टी और वरिष्ठ नेताओं के बारे में अपने घर में मौजूद साहित्य पढ़ें।

Web Title: I am following the one-time fasting on BJP foundation day, says Karnataka CM BS Yediyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे