हैदरपोरा मुठभेड़ः अंततः झुका प्रशासन, मारे गए दो नागरिकों के शव परिजनों को सौंपे

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 18, 2021 10:04 PM2021-11-18T22:04:52+5:302021-11-18T22:05:57+5:30

Hyderpora Encounter: हंदवाड़ा के तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों नागरिकों- डा मुदस्सर गुल और मुहम्मद अल्ताफ बट -के शवों को निकाल कर श्रीनगर की ओर रवाना कर दिया गया।

Hyderpora Encounter administration bodies two civilians killed handed over relatives jammu kashmir | हैदरपोरा मुठभेड़ः अंततः झुका प्रशासन, मारे गए दो नागरिकों के शव परिजनों को सौंपे

आज ही रात दफन करने के साथ ही गिनती के परिजनों को एकत्र होने की अनुमति दी गई है।

Highlightsप्रशासन ने शवों को निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।हंदवाड़ा के जचलधारा वाडर के इलाके में एक कब्रिस्तान में दफन किया गया था। प्रशासन ने उनके परिवारों को कई हिदायतें भी दी हैं।

जम्मूः हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए नागरिक मोहम्मद अल्ताफ भट और मुद्दसिर गुल के शवों को बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने जमीन से खोदकर बाहर निकाल। दो दिनों के बवाल और कई राजनीतिक दलों के मामले में कूद पड़ने के बाद अंततः जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शवों को निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

 

 

देर रात को इसके प्रति लिए गए फैसले के बाद रात आठ बजे हंदवाड़ा के तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों नागरिकों- डा मुदस्सर गुल और मुहम्मद अल्ताफ बट -के शवों को निकाल कर श्रीनगर की ओर रवाना कर दिया गया। इन दोनों को हंदवाड़ा के जचलधारा वाडर के इलाके में एक कब्रिस्तान में दफन किया गया था।

दोनों मृत नागरिकों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने के साथ ही प्रशासन ने उनके परिवारों को कई हिदायतें भी दी हैं। इनमें दोनों को आज ही रात दफन करने के साथ ही गिनती के परिजनों को एकत्र होने की अनुमति दी गई है। हालांकि हालात को काबू करने के इरादों से प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात करने के साथ ही श्रीनगर के कई इलाकों में ‘अघोषित कर्फ्यू’ भी लागू कर दिया है।

दोनों नागरिकों को पुलिस ने आतंकियों का साथी बताते हुए शव सौंपने से इंकार कर दिया था। पर दो दिनों से उनके शवों को पाने के लिए उनके परिजनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों को दुनिया भर से समर्थन मिला था। यही नहीं कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही कई राजनीतिक दलों के नेता भी विरोध में धरने पर बैठे थे। एक सूत्र के मुताबिक, हालात को और बिगड़ने से बचाने की खातिर प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है। जबकि दिन में उप राज्यपाल ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।

Web Title: Hyderpora Encounter administration bodies two civilians killed handed over relatives jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे