Hyderabad TTD: तिरुमाला में केवल हिंदू कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति हो?, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और काउंसिल में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना अनिवार्य...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2024 03:33 PM2024-11-02T15:33:18+5:302024-11-02T15:34:22+5:30

Hyderabad TTD: टीटीडी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने 31 अक्टूबर को कहा था कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुमाला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए।

Hyderabad TTD only Hindu employees allowed work in Tirumala Asaduddin Owaisi said Modi government make mandatory include non-Muslims Waqf Board Council | Hyderabad TTD: तिरुमाला में केवल हिंदू कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति हो?, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और काउंसिल में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना अनिवार्य...

file photo

Highlightsमोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना अनिवार्य बनाना चाहती है।अधिकांश हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए। जो नियम एक के लिए सही है, वही दूसरे के लिए भी होना चाहिए, है न?

Hyderabad TTD: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नवनियुक्त अध्यक्ष ने तिरुमाला में केवल हिंदू कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति देने वाली नीति की घोषणा की है, जबकि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना चाहती है। शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में ओवैसी ने कहा, "तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष का कहना है कि तिरुमाला में सिर्फ हिंदुओं को ही काम करना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना अनिवार्य बनाना चाहती है।

अधिकांश हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए। जो नियम एक के लिए सही है, वही दूसरे के लिए भी होना चाहिए, है न?" टीटीडी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने 31 अक्टूबर को कहा था कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुमाला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए।

नायडू ने कहा था कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे कि अन्य धर्मों के कर्मचारियों के साथ क्या किया जाए, उन्हें अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाना चाहिए या वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) दिया जाना चाहिए।

Web Title: Hyderabad TTD only Hindu employees allowed work in Tirumala Asaduddin Owaisi said Modi government make mandatory include non-Muslims Waqf Board Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे