हैदराबाद: गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर शशि थरूर का बयान आया सामने, कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2019 11:40 AM2019-12-06T11:40:50+5:302019-12-06T11:40:50+5:30

पिछले महीने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में टोल प्लाजा के पास एक महिला पशुचिकित्सक के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था।

Hyderabad telangana encounter Shashi Tharoor says we should not rush to condemn until details emerge | हैदराबाद: गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर शशि थरूर का बयान आया सामने, कही ये बात

गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर शशि थरूर का बयान (फाइल फोटो)

Highlightsगैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर थरूर ने कहा- अभी भी पूरी जानकारी का इंतजार हैपूरी जानकारी नहीं मिल जाए तब तक लोगों को निंदा करने की जल्दबाजी से बचना चाहिए: थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हैदराबादगैंगरेप के चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि जब तक विस्तार से पूरी जानकारी नहीं मिल जाए तब तक लोगों को निंदा करने की जल्दबाजी से बचना चाहिए। गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया।

पुलिस चारों को उस जगह पर ले गई थी जहां महिला के साथ गैंगरेप और फिर उसे जलाकर मारने की घटना हुई। पुलिस के अनुसार इसी दौरान इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी।

बहरहाल, एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद एक पत्रकार ने ट्वीट कर आरोपियों के 'न्यायिक प्रक्रिया' से बाहर जाकर मारने की संभावना जताई। इसी का जवाब देते हुए थरूर ने लिखा, 'सैद्धांतिक रूप से सहमत। हमें और जानने की जरूरत है, जैसे कि क्या अपराधियों के हाथ में हथियार थे। जब तक पूरी जानकारी नहीं आ जाती हमें निंदा करने की जल्दबाजी से बचना चाहिए। हालांकि, अधिक बार न्यायिक प्रक्रिया से बाहर जाकर मारे जाने को एक काननू सम्मत समाज स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

बता दें कि पिछले महीने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में टोल प्लाजा के पास एक महिला पशुचिकित्सक के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था।

अगली सुबह एक पुलिया के नीचे पीड़िता की जली हुई लाश बरामद हुई थी। मामला मीडिया में आने के बाद सड़क से लेकर संसद तक उबाल देखा गया। वारदात वाले दिन के बाद से इस जैसे और भी मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें रेप पीड़िता को जला दिया गया।

Web Title: Hyderabad telangana encounter Shashi Tharoor says we should not rush to condemn until details emerge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे