हैदराबाद एनकाउंटरः कांग्रेस के दिग्गज नेता पी.चिदंबरम ने कहा- यह मुठभेड़ सही है या फर्जी, यह है जांच का विषय

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2019 11:26 PM2019-12-06T23:26:28+5:302019-12-07T13:05:19+5:30

रांची पहुंचे पी. चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों को बहलाने का काम किया

Hyderabad encounter: Congress veteran P. Chidambaram said - this encounter is true or fake | हैदराबाद एनकाउंटरः कांग्रेस के दिग्गज नेता पी.चिदंबरम ने कहा- यह मुठभेड़ सही है या फर्जी, यह है जांच का विषय

हैदराबाद एनकाउंटरः कांग्रेस के दिग्गज नेता पी.चिदंबरम ने कहा- यह मुठभेड़ सही है या फर्जी, यह है जांच का विषय

Highlightsपी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा के जो नेता मेरी जमानत की शर्तों के उल्‍लंघन का सवाल उठा रहे हैंहैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में रेप के चारो आरोपियों के मारे जाने के सवाल पर पी.चिदंबरम ने कहा कि यह मुठभेड सही है या फर्जी

आइएनएक्‍स मीडिया मामले में अभी हाल ही में जमानत पर छूटे व झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा के जो नेता मेरी जमानत की शर्तों के उल्‍लंघन का सवाल उठा रहे हैं, वे मेरे जमानत के आदेश को ठीक से पढें. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. वहीं, हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में रेप के चारो आरोपियों के मारे जाने के सवाल पर पी.चिदंबरम ने कहा कि यह मुठभेड सही है या फर्जी, यह जांच का विषय है. 

रांची पहुंचे पी. चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों को बहलाने का काम किया, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लडी जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा गठबंधन बनाने में फेल रही, जबकि कांग्रेस सफल हुई है. विपक्षी गठबंधन से राज्य की जनता को कॉमन मीनिमम प्रोग्राम के तहत लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और झारखंड में नाकाबिल सरकार सत्‍ता पर काबिज है. इस चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार को हटाना है. उन्‍होंने देश की अर्थव्यवस्था को संकट में बताया. सूबे की रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए पी. चिदंबरम ने कहा कि झारखंड में रोजगार देने में रघुवर दास की सरकार विफल रही है. सरकारी विभाग में बडी संख्या में पद खाली हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जनता ने भाजपा को ठुकराया दिया. अब झारखंड में जनता भाजपा को हराने का काम करेगी. कांग्रेस राज्य में सीएनटी-एसपीटी और पेसा कानून की रक्षा करेगी. सभी को पीडीएस से जोडेगी. झारखंड में भूख के कारण मौतें हुई, लेकिन कांग्रेस भूख से मौत नहीं होने देगी.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में बडी संख्या में इंडस्ट्री बंद हो रहे हैं. मंदी के कारण झारखंड में उद्योग- धंधे बंद हुए. लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनने पर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया है. झारखंड में गरीबी बढी है. डबल इंजन अच्छी चीज है, लेकिन दोनों इंजन विपरीत दिशा में चलने से विकास प्रभावित हुआ है. झारखंड विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि यहचुनाव काफी महत्वपूर्ण है. एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ सेकुलर दल हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रहा है. पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में सरकार बनाने में कामयाब होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां परखने रांची पहुंचे पी. चिदंबरम ने कांग्रेस की स्थिती का आकलन किया और भाजपा के खिलापह चुनाव प्रचार को और धारदार बनाने के टिप्स नेताओं को दिये. वह अभी पूरी स्थिती का अकलन करने में जुटे हैं.

Web Title: Hyderabad encounter: Congress veteran P. Chidambaram said - this encounter is true or fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे