जानें ऐसा क्या हुआ कि सीढ़ी पर बैठ गए DM, तो बुजुर्ग महिला हो गई भावुक, लोगों ने की सराहना

By अनुराग आनंद | Published: February 27, 2020 08:04 PM2020-02-27T20:04:02+5:302020-02-27T20:04:02+5:30

भूपलपल्ली के कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल आजिम बुधवार को जब अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने ऑफिस के बाहर की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला को बैठा देखा।

hyderabad dm-seat on stairs-of-his-office-to-hear-problem-of-old-women-gets-appriciation | जानें ऐसा क्या हुआ कि सीढ़ी पर बैठ गए DM, तो बुजुर्ग महिला हो गई भावुक, लोगों ने की सराहना

जिला अधिकारी ने पेश की मिशाल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजिला कलेक्ट्रेट में अपनी समस्या लेकर पहुंची एक महिला की मदद के लिए डीएम खुद सीढ़ियों पर बैठ गए।डीएम ने उनसे उनकी समस्या पूछी तो महिला ने बताया कि उन्हें दो साल से पेंशन नहीं मिल पा रही है।

तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले से एक बेहद अच्छी खबर आ रही है। बुधवार को एक अनोखी घटना यहां लोगों को देखने को मिली है। दरअसल, जिला कलेक्ट्रेट में अपनी समस्या लेकर पहुंची एक महिला की मदद के लिए डीएम खुद सीढ़ियों पर बैठ गए। 

यही नहीं डीएम ने मौके पर ही समस्या का समाधान कर दिया। कलेक्टर के इस भाव को देखकर वहां मौजूद तमाम फरियादियों ने उनकी प्रशंसा की।    

एनबीटी के मुताबिक, भूपलपल्ली के कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल आजिम बुधवार को जब अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने ऑफिस के बाहर की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला को बैठा देखा। बूढ़ी महिला को यहां बैठा देख, डीएम भी सीढ़ियों पर ही बैठ गए। 

इस दौरान उन्होंने महिला से पूछा,'आप यहां पर क्यों बैठी हैं?' महिला को इसका पता नहीं था कि उनके सामने बैठा शख्स जिले का डीएम है।

महिला ने उन्हें बताया कि वह इस ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर आई हैं और अधिकारियों का इंतजार कर रही हैं। 

डीएम ने उनसे उनकी समस्या पूछी तो महिला ने बताया कि उन्हें दो साल से पेंशन नहीं मिल पा रही है। डीएम ने महिला से उसके पास मौजूद कागज मांगे और फिर जिले के डीआरडीओ को मौके पर ही बुला लिया।

डीएम ने तत्काल डीआरडीओ को महिला की पेंशन रिलीज करने का आदेश दिया और वहीं पर सारी कार्रवाई पूरी करा दी। 

इसके बाद उन्होंने महिला को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह डीआरडीओ के कार्यालय जाकर तत्काल अपनी पेंशन के सारे पैसे ले लें।

Web Title: hyderabad dm-seat on stairs-of-his-office-to-hear-problem-of-old-women-gets-appriciation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे