लॉकडाउन में 55 दिनों से छपरा में फंसे हंगरी के विक्टर से तेजस्वी ने की बात, वीडियो जारी कर कहा- नीतीश जी, क्या यही है 'अतिथि देवो भव:'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 27, 2020 09:08 AM2020-05-27T09:08:46+5:302020-05-27T09:08:46+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई को खत्म होने वाला है।

hungarian Man victor zicho trapped in bihar lockdown tejashwi yadav appeals to nitish govt | लॉकडाउन में 55 दिनों से छपरा में फंसे हंगरी के विक्टर से तेजस्वी ने की बात, वीडियो जारी कर कहा- नीतीश जी, क्या यही है 'अतिथि देवो भव:'

तेजस्वी यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हंगरी के नागरिक विक्टर से बात करते हुए, ( तस्वीर स्त्रोत- तेजस्वी यादव ट्विटर हैंडल)

HighlightsRJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हिंगरी के नागरिक विक्टर के लिए उन्होंने प्रशासन से बात की है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने विक्टर जिको का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे संपर्क किया।

पटना: बिहार के छपरा में सदर अस्पताल में लॉकडाउन के कारण 55 दिनों से हंगरी के युवक विक्टर जिको फंसे हुए हैं। विक्टर जिको को सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है लेकिन विक्टर ने दो वीडियो जारी कर प्रशासन की व्यस्थता के प्रति नराजगी जताई है। वीडियो में विक्टर की हालत देखने के बाद राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के विक्टर से कहा,  मैंने सोशल मीडिया पर आपकी वीडियो देखी। आपकी स्थिति दयनीय है। मैंने जिला मजिस्ट्रेट से भी बात की है। हम आपको पटना शिफ्ट कर सकते हैं या दिल्ली। किसी और तरह की मदद चाहिए तो भी बताइए।

RJD नेता तेजस्वी यादव को विक्टर ने कहा, ''आप एक स्वस्थ आदमी को अस्पताल में ले आए और ये स्वस्थ आदमी इन 55 दिनों में बीमार हो गया है। मैंने DM से भी पूछा कि ये कहां लिखा गया है कि मैं अपनी यात्रा जारी नहीं रख सकता तो वो बोले आप निर्देश पढ़िए सब समझ जाएंगे।''

RJD नेता तेजस्वी यादव ने विक्टर को लेकर नीतिश कुमार पर कसा तंज 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने विक्टर के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, आदरणीय नीतीश जी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा जा रहा है। आप हंगरी के नागरिक की बात को सुनिए, जो 50 दिनों से बिहार के अस्पताल में क्वारंटाइन है। “अतिथि देवो भव:” की भावना से हमें विक्टर को अस्पताल में रखने के बजाए बेहतर सुविधा देनी चाहिए।

तेजस्वी यादन ने एक अन्य ट्वीट मे लिखा है, मैंने अधिकारियों से विक्टर को तुरंत रहने के लिए अच्छी जगह, भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। वह हमारे मेहमान हैं और हमारे राज्य में  उनका एक यादगार अनुभव होना चाहिए।

Web Title: hungarian Man victor zicho trapped in bihar lockdown tejashwi yadav appeals to nitish govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे