सितंबर से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By भाषा | Published: May 23, 2020 02:16 PM2020-05-23T14:16:04+5:302020-05-23T14:16:04+5:30

उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2020 में इंडिया गेट पर आयोजित "हुनर हाट" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पहुंच कर दस्तकारों-शिल्पकारों की हौसलाअफजाई की थी।

'Hunar Haat' will start from September, 'Local to Global' theme Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi | सितंबर से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

सितंबर से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

Highlights"हुनर हाट" में सामजिक दूरी , साफ-सफाई, सेनेटाईज़ेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी।साथ ही "जान भी जहान भी" नाम से एक मंडप होगा जहां लोगों को "पैनिक नहीं प्रिकॉशन" (डरे नहीं एहतियात बरतें) की थीम पर जागरुकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जाएगी।

नयी दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ‘हुनर हाट’ का आयोजन सितंबर महीने में होगा और यह ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम पर आधारित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस आयोजन में पहले से ज्यादा दस्तकारों और शिल्पकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। '

नकवी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में पांच लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले "हुनर हाट" के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार देने वाला "हुनर हाट" स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का "प्रामाणिक ब्रांड" बन गया है।’’

उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2020 में इंडिया गेट पर आयोजित "हुनर हाट" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पहुंच कर दस्तकारों-शिल्पकारों की हौसलाअफजाई की थी। मोदी ने "मन की बात" में भी "हुनर हाट" के स्वदेशी उत्पादनों और दस्तकारों के काम की सराहना की थी।’’ नकवी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर दस्तकारों, कारीगरों ने अगले "हुनर हाट" की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी सामग्री को तैयार किया है जिसे ये दस्तकार, कारीगर अगले "हुनर हाट" में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए लाएंगे।

उन्होंने बताया कि "हुनर हाट" में सामजिक दूरी , साफ-सफाई, सेनेटाईज़ेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी, साथ ही "जान भी जहान भी" नाम से एक मंडप होगा जहां लोगों को "पैनिक नहीं प्रिकॉशन" (डरे नहीं एहतियात बरतें) की थीम पर जागरुकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जाएगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अभी तक देश के विभिन्न भागों में दो दर्जन से अधिक "हुनर हाट" का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार-रोजगार के अवसर मिले हैं। नकवी का कहना है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, नागपुर, रायपुर, पुडुचेरी, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, रांची, लखनऊ आदि स्थानों पर "हुनर हाट" का आयोजन किया जाएगा। 

Web Title: 'Hunar Haat' will start from September, 'Local to Global' theme Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे