इकबाल मिर्ची का सहयोगी हुमायूं मर्चेंट अरेस्ट, 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में

By भाषा | Published: October 22, 2019 05:30 PM2019-10-22T17:30:03+5:302019-10-22T19:17:27+5:30

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मर्चेंट को सोमवार की रात धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। इकबाल मिर्ची ऊर्फ इकबाल मेमन अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था।

Humayun Merchant arrest of Iqbal Mirchi, till October 24 in ED custody | इकबाल मिर्ची का सहयोगी हुमायूं मर्चेंट अरेस्ट, 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में

मर्चेंट से जुड़ी कंपनी सनब्लिंक रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ईडी की जांच के दायरे में है।

Highlightsकहा जाता है कि मर्चेंट मिर्ची का करीबी दोस्त और सहयोगी है।एजेंसी की जांच में पता चला है कि तीनों संपत्तियों में रहने वाले किराएदार ‘फर्जी’ थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने दिवंगत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के करीबी सहयोगी हुमायूं मर्चेंट को धन शोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। विशेष पीएमएलए कोर्ट ने हुमायूं मर्चेंट को 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मर्चेंट को सोमवार की रात धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। इकबाल मिर्ची ऊर्फ इकबाल मेमन अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था। अधिकारियों ने बताया कि मर्चेंट को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

कहा जाता है कि मर्चेंट मिर्ची का करीबी दोस्त और सहयोगी है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सर मोहम्मद यूसुफ ट्रस्ट की वर्ली स्थित तीन संपत्तियों सी व्यू, मरियम लॉज और राबिया मैन्शन को अवैध तरीके से हथियाने के लिए मर्चेंट ने जानबूझ कर वहां ‘किराएदार’ रखे थे।

एजेंसी की जांच में पता चला है कि तीनों संपत्तियों में रहने वाले किराएदार ‘फर्जी’ थे। मर्चेंट से जुड़ी कंपनी सनब्लिंक रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ईडी की जांच के दायरे में है। इस कंपनी के प्रमोटर राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल हैं।

मिर्ची और उसके परिवार के कथित अवैध रियल एस्टेट संबंधी सौदों को लेकर ईडी मर्चेंट की जांच कर रहा है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में महीने की शुरुआत में और दो लोगों हारुन अलीम यूसुफ और रणजीत सिंह बिन्दर को गिरफ्तार किया था। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से भी इस मामले में पूछताछ हुई है। 

Web Title: Humayun Merchant arrest of Iqbal Mirchi, till October 24 in ED custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे