झारखंडः बोकारो रेलवे स्टेशन से तेलंगाना ले जाए जा रहे 87 बच्चे बरामद, मानव तस्करी का है शक 

By एस पी सिन्हा | Published: July 12, 2018 06:55 PM2018-07-12T18:55:31+5:302018-07-12T18:56:24+5:30

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार जोगी ने बताया कि रांची पुलिस ने बोकारो पुलिस को बच्चों को तेलंगाना ले जाने की सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर बोकारो के बालीडीह पुलिस और बाल कल्याण समिति की संयुक्त कार्रवाई में एलेप्पी एक्सप्रेस से 87 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया। 

human trafficking 87 children recovered from Bokaro railway station | झारखंडः बोकारो रेलवे स्टेशन से तेलंगाना ले जाए जा रहे 87 बच्चे बरामद, मानव तस्करी का है शक 

झारखंडः बोकारो रेलवे स्टेशन से तेलंगाना ले जाए जा रहे 87 बच्चे बरामद, मानव तस्करी का है शक 

रांची,12 जुलाई: झारखंड के बोकारो रेलवे स्टेशन पर एलेप्पी एक्सप्रेस से तेलंगाना ले जाये जा रहे 87 बच्चों को संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए बाल कल्याण समिति और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन बच्चों को ट्रेन से उतारा गया। मामले की जांच की जा रही है।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार जोगी ने बताया कि रांची पुलिस ने बोकारो पुलिस को बच्चों को तेलंगाना ले जाने की सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर बोकारो के बालीडीह पुलिस और बाल कल्याण समिति की संयुक्त कार्रवाई में एलेप्पी एक्सप्रेस से 87 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया। 

छह मौलवी को भी उतारा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बच्चे जामताडा प्रखंड के नारायणपुर के रहने वाले हैं और धनबाद में ट्रेन पर सवार होकर तेलंगाना जा रहे थे। वहीं बोकारो पुलिस जामताडा पुलिस से संपर्क कर परिजनों से जानकारी लेने में जुटी है। 

बालीडीह थाना प्रभारी कमल किशोर ने बताया कि बरामद किए गए 87 बच्चों में से अधिकांश की उम्र 7 से 8 साल की है। उनके साथ मौजूद हाफिज नामक एक युवक ने उक्त बच्चों को तेलंगाना ले जाने के संबंध में जानकारी दी। लेकिन यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। 

फिलहाल बच्चों को आश्रय गृह में सीडब्लूसी की देख-रेख में रखा गया है। पुलिस यह खंगालने में जुटी है कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है या नहीं। पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि क्या वाकई जो मौलवी अपने को बताकर बच्चे को मदरसे में ले जा रहे हैं वे सही कह रहे हैं य नही? उसको लेकर बच्चों के परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस और सीडब्लूसी यह जानकारी में जुटी है कि इतने बच्चों को आखिर क्यों ले जाया जा रहा था?

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: human trafficking 87 children recovered from Bokaro railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे