अडाणी ग्रुप को दिए गये तीन एयरपोर्ट के लीज, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में दिया जवाब

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2019 03:29 PM2019-12-05T15:29:37+5:302019-12-05T15:29:37+5:30

निजी कंपनियों की भागीदारी से और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ये कदम सरकार की ओर से पहले से निर्धारित थे। इसी को देखते हुए सरकार ने 6 एयरपोर्ट के विकास और संचानल के लिए निजी कंपनियों से निविदा मंगाई थी।

HS Puri says AAI issued Letter of Award for leasing of Ahmedabad, Lucknow and Mangaluru airports to Adani Enterprises | अडाणी ग्रुप को दिए गये तीन एयरपोर्ट के लीज, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में दिया जवाब

अडाणी ग्रुप को दिए गये तीन एयरपोर्ट के लीज, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में दिया जवाब

केंद्रीय विमानन उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि बिडिंग के आधार पर अहमदाबाद, लखनऊ और मैंगलुरू एयरपोर्ट को लीज के आधार पर अडाणी ग्रुप को दिए गये हैं। 

निजी कंपनियों की भागीदारी से और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत ये कदम सरकार की ओर से पहले से निर्धारित थे। इसी को देखते हुए सरकार ने 6 एयरपोर्ट के विकास और संचानल के लिए निजी कंपनियों से निविदा मंगाई थी।

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने बताया, '8 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 6 एयरपोर्ट को लीज पर देने को मंजूरी दी गई। इसमें अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मैंगलुरू हैं।'   

हरदीप सिंह पुरी के अनुसार इन एयरपोर्ट पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का मकसद संचालन, प्रबंधन, विकास है ताकि सर्विस बेहतर की जा सके। साथ ही निवेश के साथ-साथ दक्षता, उपक्रम और पेशेवर संचालन इन एयरपोर्ट का किया जा सके।

हरदीप पुरी ने आगे बताया, 'एएआई ने निविदा मंगाने के लिए वैश्विक टेंडर जारी किया। इसी आधार पर अहमदाबाद, लखनऊ और मैंगलुरु एयरपोर्ट को अडाणी इंटरप्राइज को दिया गया है। अन्य तीन एयरपोर्ट पर कुछ कारणों से अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।'

Web Title: HS Puri says AAI issued Letter of Award for leasing of Ahmedabad, Lucknow and Mangaluru airports to Adani Enterprises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे