Howdy Modi: ह्यूस्टन रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट-दोस्त से मिलूंगा, पीएम मोदी ने यूं दिया जवाब

By भाषा | Published: September 22, 2019 09:04 PM2019-09-22T21:04:03+5:302019-09-22T21:04:03+5:30

Howdy Modi: रविवार को ह्यूस्टन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यहां रात 8: 30 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा। इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे होगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का तीन भाषाओं-हिन्दी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Howdy Modi: US President Donald Trump tweet, PM Modi replied | Howdy Modi: ह्यूस्टन रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट-दोस्त से मिलूंगा, पीएम मोदी ने यूं दिया जवाब

गैर लाभकारी टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से आयोजित ‘साझे सपने, उज्ज्वल भविष्य’ में अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के शानदार योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा समय बिताएंगे।करीब 90 मिनट के इस रंगारंग कार्यक्रम में टेक्सास और अमेरिका भर से करीब 400 कलाकार भाग लेंगे। 

ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा समय बिताएंगे। ह्यूस्टन रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ह्यूस्टन जा रहे हैं और लोगों से भरे विशाल स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे।’’ रैली में वह और मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) पूछा कि क्या मैं उनके साथ आ सकता हूं और मैंने स्वीकार कर लिया और हम वहां अच्छा समय बिताएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वहां भारी भीड़ होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मुलाकात का इंतजार है। पीएम मोदी ने लिखा 'वाकई आज का दिन शानदार होगा। आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं'।

गैर लाभकारी टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से आयोजित ‘साझे सपने, उज्ज्वल भविष्य’ में अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के शानदार योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा और इसमें अमेरिका और भारत के बीच मजबूत और लंबी साझीदारी पर चर्चा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। करीब 90 मिनट के इस रंगारंग कार्यक्रम में टेक्सास और अमेरिका भर से करीब 400 कलाकार भाग लेंगे। 

Web Title: Howdy Modi: US President Donald Trump tweet, PM Modi replied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे