ठाणे, पालघर में भारी बारिश के बीच घरों में पानी भरा, दीवारें ढहीं

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:34 PM2021-07-21T22:34:05+5:302021-07-21T22:34:05+5:30

Houses flooded, walls collapsed amid heavy rains in Thane, Palghar | ठाणे, पालघर में भारी बारिश के बीच घरों में पानी भरा, दीवारें ढहीं

ठाणे, पालघर में भारी बारिश के बीच घरों में पानी भरा, दीवारें ढहीं

ठाणे/पालघर, 21 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में लगातार बारिश के कारण एक चॉल के छह कमरे ढह गए, जबकि एक दीवार गिरने से आठ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इसके अलावा ठाणे शहर में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में हुई भारी बारिश से पेड़ गिरने की 17 घटनाएं सामने आई हैं।

उन्होंने बताया कि ठाणे नगर निगम मुख्यालय की एक दीवार गिरने से कम से कम आठ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में पालघर जिले के नाला सोपारा के धनिव बाग में भारी बारिश के कारण एक चॉल के कम से कम छह कमरे ढह गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है और पानी घरों में घुस गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Houses flooded, walls collapsed amid heavy rains in Thane, Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे