यूपी: पीलीभीत में बस और पिकअप वैन की टक्कर में 7 लोगों की मौत; 32 घायल, CM योगी ने जताया शोक

By स्वाति सिंह | Published: October 17, 2020 08:32 AM2020-10-17T08:32:14+5:302020-10-17T08:32:14+5:30

एक बस और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं। एसपी पीलीभीत जयप्रकाश के मुताबिक हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।   

Horrific road accident in UP: 7 people killed and 32 injured in bus and collision in Pilibhit | यूपी: पीलीभीत में बस और पिकअप वैन की टक्कर में 7 लोगों की मौत; 32 घायल, CM योगी ने जताया शोक

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Highlightsपीलीभीत जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह घटना पीलीभीत के पुरानापुर इलाके की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक बस और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।

एसपी पीलीभीत जयप्रकाश के मुताबिक हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना पर एसपी समेत पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। 

एसपी जयप्रकाश ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ बैठे यात्रियों के मुताबिक मृतक लखनऊ के बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, अब तक पांच लोगों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि दो के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। पीलीभीत सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Horrific road accident in UP: 7 people killed and 32 injured in bus and collision in Pilibhit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे