पहलू खान मॉब लिंचिंग केस: प्रियंका गांधी ने कहा, कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला, भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध

By भाषा | Published: August 16, 2019 09:50 AM2019-08-16T09:50:17+5:302019-08-16T09:50:17+5:30

Hope Pehlu Khan gets justice: Priyanka Gandhi invokes Gehlot govt's anti-lynching law | पहलू खान मॉब लिंचिंग केस: प्रियंका गांधी ने कहा, कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला, भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध

पहलू खान मॉब लिंचिंग केस: प्रियंका गांधी ने कहा, कोर्ट का फैसला चौंकाने वाला, भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध

Highlightsपहलू खान हत्याकांड में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया। गो तस्करी के शक में भीड़ ने अप्रैल 2017 में पहलू खान की पिटाई की थी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को ''चौंकाने वाला'' करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।''

उन्होंने कहा, ''राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।''

गौरतलब है कि पहलू खान हत्याकांड में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया।

गो तस्करी के शक में भीड़ ने अप्रैल 2017 में पहलू खान की पिटाई की और इसके दो दिनों बाद पहलू खान की मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के अलवर में हुई थी। 

Web Title: Hope Pehlu Khan gets justice: Priyanka Gandhi invokes Gehlot govt's anti-lynching law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे