कुछ यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद हांगकांग ने एअर इंडिया की उड़ानों पर पांचवीं बार रोक लगाई

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:35 PM2020-11-20T23:35:54+5:302020-11-20T23:35:54+5:30

Hong Kong bans Air India flights for fifth time after some passengers are infected | कुछ यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद हांगकांग ने एअर इंडिया की उड़ानों पर पांचवीं बार रोक लगाई

कुछ यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद हांगकांग ने एअर इंडिया की उड़ानों पर पांचवीं बार रोक लगाई

नयी दिल्ली, 20 नवंबर इस सप्ताह एअर इंडिया की एक उड़ान में कुछ यात्रियों के हांगकांग पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद हांगकांग की सरकार ने दिल्ली से एअर इंडिया की उड़ानों पर तीन दिसंबर तक रोग लगा दी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हांगकांग सरकार ने संक्रमित यात्रियों के पहुंचने को लेकर पांचवीं बार भारत से एअर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई है।

भारत के यात्री यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गयी कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही हांगकांग पहुंच सकते हैं। इस संबंध में वहां की सरकार ने जुलाई में नियम जारी किये थे।

इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोविड-19 की जांच करानी होती है।

इससे पहले एयरलाइंस की दिल्ली-हांगकांग उड़ान पर 18 अगस्त से 31 अगस्त, 20 सितंबर से तीन अक्टूबर, 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर और मुंबई -हांगकांग उड़ान पर 28 अक्टूबर से 10 नबंवर तक प्रतिबंध रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong bans Air India flights for fifth time after some passengers are infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे