Homi Jehangir Bhabha: भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन, एक कलाकृति और मोती के तीन विशिष्ट बटन का सेट की होगी नीलामी, जानें महत्व और किसने भेंट कीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2024 11:59 IST2024-08-13T11:06:37+5:302024-08-13T11:59:46+5:30
Homi Jehangir Bhabha: कला नीलामी ‘एन इवनिंग विद द माइस्ट्रो’ जमशेद भाभा थिएटर में 17 अगस्त को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार जुबिन मेहता के एक कार्यक्रम के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।

file photo
Homi Jehangir Bhabha: भारत के प्रमुख वैज्ञानिक रहे होमी भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन, एक कलाकृति और मोती के तीन विशिष्ट बटन का एक सेट भाभा परिवार के उन दुर्लभ सामान में शामिल हैं जिनकी मुंबई में एक आगामी कार्यक्रम में नीलामी की जाएगी। ‘नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स’ (एनसीपीए) ने सोमवार को यह घोषणा की। भाभा के माता-पिता ने उन्हें ये वस्तुएं उपहार में दी थीं। कला नीलामी ‘एन इवनिंग विद द माइस्ट्रो’ जमशेद भाभा थिएटर में 17 अगस्त को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार जुबिन मेहता के एक कार्यक्रम के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।
कभी डॉ. होमी भाभा के पास रहे विशिष्ट शेफर पेन के लिए बोली 50,000 रुपये से शुरू होगी। होमी भाभा द्वारा 1928 में बनायी गयी प्राकृतिक दृश्य वाली पेंटिंग कला व विज्ञान के लिए उनके जुनून को दर्शाती है। इसके लिए बोली 5,00,000 रुपये से शुरू होगी। भाभा द्वारा 1920 के दशक में कैम्ब्रिज के दौरान बनायी गयी ‘मिक्स्ड मीडिया न्यूड स्डी’ वाली कलाकृति की भी नीलामी की जाएगी।
इस कलाकृति की नीलामी के लिए बोली 1,00,000 रुपये से शुरू होगी। डॉ. भाभा के माता-पिता द्वारा 1936 में लिए एक भावनात्मक पत्र के साथ मोती के तीन विशिष्ट बटन का एक सेट नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगा जिसका उनसे व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है। इस बटन सेट के लिए बोली 1,00,000 रुपये से शुरू होगी।
जेआरडी टाटा द्वारा हस्ताक्षरित और 2004 में पेश की गयी ‘लिमिटेड एडिशन’ वाली ‘टाइटन एज’ की एक घड़ी को भी नीलामी में पेश किया जाएगा। यह घड़ी टाटा की जन्मशती के अवसर पर डॉ. जमशेद जे भाभा को भेंट की गयी थी। इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल ‘‘विश्व स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने और ललित कलाओं के वैश्विक मानकों को बनाए रखने में एनसीपीए के कलात्मक उद्देश्यों का समर्थन’’ करने के लिए किया जाएगा।