गृह मंत्रालय ने दी विश्व-भारती विश्वविद्यालय में सीआईएसएफ की तैनाती को मंजूरी

By भाषा | Published: November 13, 2019 08:47 PM2019-11-13T20:47:12+5:302019-11-13T20:47:12+5:30

सीआईएसएफ ने विश्व भारती को अपने जवाब में टुकड़ी तैनात करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया था जिसमें जरूरी जांच और सर्वेक्षण कराना शामिल हैं। कुलपति ने सीआईएसएफ को भेजे अपने अनुरोध पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन, छात्रों और कर्मचारियों के बीच झड़प की घटनाओं का भी हवाला दिया था। 

Home Ministry approves deployment of CISF in Visva-Bharati University | गृह मंत्रालय ने दी विश्व-भारती विश्वविद्यालय में सीआईएसएफ की तैनाती को मंजूरी

विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने हाल ही में सीआईएसएफ को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय द्वारा तैनात निजी सुरक्षाकर्मी "तृणमूल कांग्रेस के अपने स्थानीय आकाओं" के प्रति निष्ठा रखते हैं।

Highlightsगृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में विश्व-भारती विश्वविद्यालय में सीआईएसएफ की तैनाती को मंजूरी दे दी है।केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवान स्थायी रूप से तैनात होंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में विश्व-भारती विश्वविद्यालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल जल्द ही ‘अधिकारियों का एक बोर्ड’ गठित करेगा जो शांतिनिकेतन स्थित इस विश्वविद्यालय का सुरक्षा ‘ऑडिट’ करेगा।

उन्होंने बताया कि विश्व-भारती विश्वविद्यालय में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती के लिए गृह मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सीआईएसएफ जवानों के इस विश्वविद्यालय का जिम्मा संभालने के बाद यह ऐसा पहला मामला होगा कि एक शैक्षणिक संस्थान या केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवान स्थायी रूप से तैनात होंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने हाल ही में सीआईएसएफ को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय द्वारा तैनात निजी सुरक्षाकर्मी "तृणमूल कांग्रेस के अपने स्थानीय आकाओं" के प्रति निष्ठा रखते हैं। यह पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी भेजा गया था।

सीआईएसएफ ने विश्व भारती को अपने जवाब में टुकड़ी तैनात करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया था जिसमें जरूरी जांच और सर्वेक्षण कराना शामिल हैं। कुलपति ने सीआईएसएफ को भेजे अपने अनुरोध पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन, छात्रों और कर्मचारियों के बीच झड़प की घटनाओं का भी हवाला दिया था। 

Web Title: Home Ministry approves deployment of CISF in Visva-Bharati University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे