Hockey India League 2024 Auction LIVE: सबसे महंगे सरपंच साहब?, सूरमा हॉकी क्लब ने हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख रुपये में खरीदा, यहां देखें 26 खिलाड़ी की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2024 09:32 PM2024-10-13T21:32:30+5:302024-10-13T21:35:12+5:30

Hockey India League 2024 Auction LIVE: अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए।

Hockey India League 2024 Auction LIVE Harmanpreet Singh for Rs 78 lakh most expensive player Sarpanch Saheb Surma Hockey Club 26 players list bought money | Hockey India League 2024 Auction LIVE: सबसे महंगे सरपंच साहब?, सूरमा हॉकी क्लब ने हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख रुपये में खरीदा, यहां देखें 26 खिलाड़ी की लिस्ट

file photo

HighlightsHockey India League 2024 Auction LIVE: हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।Hockey India League 2024 Auction LIVE: आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके।Hockey India League 2024 Auction LIVE: तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा।

Hockey India League 2024 Auction LIVE:हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नीलामी के पहले दिन रविवार को भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार ड्रैग फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीदा। सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की। अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए।

अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। विदेशी गोलकीपर में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके। उन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा।

जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।

Hockey India League 2024 Auction LIVE: खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

1. गुरजंत सिंह - सूरमा हॉकी क्लब - 19 लाख रुपये

2. मनदीप सिंह - टीम गोनासिका - 25 लाख रुपये

3. मनप्रीत सिंह - टीम गोनासिका - 42 लाख रुपये

4. सुखजीत सिंह - श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स - 42 लाख रुपये

5. अमित रोहिदास - तमिलनाडु ड्रैगन्स - 48 लाख रुपये

6. नीलकांत शर्मा - हैदराबाद तूफान्स - 34 लाख रुपये

7. संजय - कलिंगा लांसर्स - 38 लाख रुपये

8. ललित कुमार उपाध्याय - यूपी रुद्रास - 28 लाख रुपये

9. विवेक सागर प्रसाद - सूरमा हॉकी क्लब - 40 लाख रुपये

10. हार्दिक सिंह - यूपी रुद्रास - 70 लाख रुपये

11. हरमनप्रीत सिंह - सूरमा हॉकी क्लब - 78 लाख रुपये

12. सुमित - हैदराबाद तूफान्स - 46 लाख रुपये

13. अभिषेक - श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स - 72 लाख रुपये

14. जुगराज सिंह - श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स - 48 लाख रुपये

15. कृष्ण बी पाठक - कलिंगा लांसर्स - 32 लाख रुपये

16. शमशेर सिंह - दिल्ली एसजी पाइपर्स - 42 लाख रुपये

17. जरमनप्रीत सिंह - दिल्ली एसजी पाइपर्स - 40 लाख रुपये

18. राजकुमार पाल - दिल्ली एसजी पाइपर्स - 40 लाख रुपये

19. डेविड हार्टे- तमिलनाडु ड्रेगन्स - 32 लाख रुपये

20. जीन-पॉल डैनबर्ग- हैदराबाद तूफान्स - 27 लाख रुपये

21. ओलिवर पेन- टीम गोनासिका - 15 लाख रुपये

22. पिरमिन ब्लैक- श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स - 25 लाख रुपये

23. टॉमस सेंटियागो- दिल्ली एसजी पाइपर्स - 10 लाख रुपये

24. विन्सेंट वानाश- सूरमा हॉकी क्लब - 23 लाख रुपये

25. सूरज करकेरा - टीम गोनासिका - 22 लाख रुपये

26. पवन - दिल्ली एसजी पाइपर्स - 15 लाख रुपये।

Web Title: Hockey India League 2024 Auction LIVE Harmanpreet Singh for Rs 78 lakh most expensive player Sarpanch Saheb Surma Hockey Club 26 players list bought money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे