कश्मीर: हिजबुल कमांडर निसार खांडे को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, मुठभेड़ में 3 जवान और एक नागरिक भी जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 4, 2022 03:42 PM2022-06-04T15:42:01+5:302022-06-04T15:46:32+5:30

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलाबारी में आतंकी निसार खांडे मारा गया है, जो अक्तूबर 2018 से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।

Hizbul Commander Nisar Khande was killed by security forces, 3 jawans and a civilian were also injured in the encounter | कश्मीर: हिजबुल कमांडर निसार खांडे को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, मुठभेड़ में 3 जवान और एक नागरिक भी जख्मी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsसुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर निसार खांडे मारा गया कश्मीर पुलिस के मुताबिक खांडे अक्तूबर 2018 से घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था मुठभेड़ स्थल से खांडे के पास से एक एके 47 राइफल, मैगजीन व अन्य हथियार भी मिले हैं

जम्मू: सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के कपरान रिशीपोरा इलाके में रात से जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर निसार खांडे को मार गिराया है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि खांडे अक्तूबर 2018 से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने सुरक्षाबलों को इस कामयाबी के लिए बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल, उसकी मैगजीन व अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

आईजीपी विजय कुमार ने निसार के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि वेरीनाग इलाके ग्वास गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें तीन जवान तथा स्थानीय नागरिक गुलाम मोहिउद्दीन मलिक घायल हो गए।

सभी को तत्काल श्रीनगर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि हिजबुल कमांडर निसार खांडे को मार गिराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

Web Title: Hizbul Commander Nisar Khande was killed by security forces, 3 jawans and a civilian were also injured in the encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे