कश्मीर घाटी के मोस्ट वांटेड हिज्बुल कमांडर नायकू ने दी ये 'गीदड़ भभकी' 

By सुरेश डुग्गर | Published: February 7, 2019 05:22 PM2019-02-07T17:22:48+5:302019-02-07T17:22:48+5:30

आतंकी रियाज नायकू सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों के राडार में साल 2016 में बुरहान वानी की मौत के वक्त आया था। उसके ऊपर सुरक्षाबलों ने 12 लाख रुपये का इनाम रखा है। रियाज नायकू और जाकिर मूसा का नाम घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार है जिन्हें ए$$ केटेगरी के तहत रखा गया है।

Hizb commander Riyaz Naikoo warns of attack on Jammu and Kashmir jail staff | कश्मीर घाटी के मोस्ट वांटेड हिज्बुल कमांडर नायकू ने दी ये 'गीदड़ भभकी' 

कश्मीर घाटी के मोस्ट वांटेड हिज्बुल कमांडर नायकू ने दी ये 'गीदड़ भभकी' 

कश्मीर घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू ने बुधवार को एक ऑडियो टेप जारी कर घाटी में काम कर रहे जेल स्टाफ को धमकी दी है। हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर नायकू का यह ऑडियो टेप 10 मिनट का है। उसने जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी है।

इस ऑडियो में उसने कहा है कि वह अब राजनीतिक बंदियों के मुद्दे पर काम करेगा। आतंकी नायकू ने इस ऑडियो में यह भी कहा है कि युवा सेना के बहकावे में न आएं।

जेल कर्मियों को धमकाते हुए उसने कहा है कि वह जेलों में बंद कश्मीरी कैदियों को तंग न करें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू उर्फ जुबैर उल इस्लाम की ओर से जारी ऑडियो-वीडियो में युवाओं को बरगलाते हुए कहा कि सेना प्रायोजित यात्राओं से दूर रहो। हम अभिभावकों से कहते हैं कि वह अपने बच्चों को सेना के कार्यक्रमों और भारत दर्शन यात्राओं से दूर रखें। इस ऑडियो में रिजाय कश्मीरी युवाओं से कह रहा है कि अगर सेना उन्हें मुखबीरी के लिए मजबूर करती है, तो वह अपना वीडियो ऑनलाइन अपलोड करें।

आतंकी रियाज नायकू सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों के राडार में साल 2016 में बुरहान वानी की मौत के वक्त आया था। उसके ऊपर सुरक्षाबलों ने 12 लाख रुपये का इनाम रखा है। रियाज नायकू और जाकिर मूसा का नाम घाटी के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार है जिन्हें ए$$ केटेगरी के तहत रखा गया है।

Web Title: Hizb commander Riyaz Naikoo warns of attack on Jammu and Kashmir jail staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे