तमिलनाडु में हैरान करने वाला मामला आया सामने, HIV पॉजिटिव लड़के को सरकारी स्कूल में एडमिशन देने से किया मना

By भाषा | Published: July 12, 2019 03:43 PM2019-07-12T15:43:13+5:302019-07-12T15:43:13+5:30

स्कूल शिक्षा निदेशक एस कनप्पन ने लड़के को दाखिला देने से इनकार करने के संबंध में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

HIV-positive boy denied admission to government school in Tamil Nadu | तमिलनाडु में हैरान करने वाला मामला आया सामने, HIV पॉजिटिव लड़के को सरकारी स्कूल में एडमिशन देने से किया मना

Demo Pic

तमिलनाडु के पेराम्बलुर जिले में एक सरकारी हाई स्कूल ने एचआईवी पॉजिटिव लड़के को कथित तौर पर दाखिला देने से इनकार कर दिया जिसके बाद तमिलनाडु शिक्षा विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए।

सूत्रों ने बताया कि स्कूल शिक्षा निदेशक एस कनप्पन ने लड़के को दाखिला देने से इनकार करने के संबंध में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। लड़के को करीब एक सप्ताह पहले पेराम्बलुर जिले के कोलाक्कनाथम के एक स्कूल में दाखिला लेने के लिए आने को कहा गया था लेकिन बुधवार को उसे लौटा दिया गया।

सूत्रों ने बुधवार को कहा कि स्कूल के शिक्षा निदेशक यह जानना चाहते हैं कि लड़के को दाखिला देने से क्यों इनकार कर दिया गया और स्कूल के प्रधानाध्यापक के़ कामराज तथा माता-पिता के बीच बैठक में क्या हुआ।

बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक और लड़के के परिजन के बीच ‘‘छात्र को खराब अकादमिक प्रदर्शन के कारण’’ दाखिला देने से इनकार करने को लेकर कथित तौर पर झगड़ा हुआ। बहरहाल, प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने लड़के को दाखिला देने से इनकार नहीं किया और ना ही उनके पास ऐसा करने की शक्ति है। प्रधानाध्यापक और पेराम्बलुर के मुख्य शिक्षा अधिकारी अरुल रंगन ने कहा कि अगर लड़का उनके पास आएगा तो उसे दाखिला दिया जाएगा। 

Web Title: HIV-positive boy denied admission to government school in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे