यूपी के 6 जिलों के ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल संरक्षित घोषित किए गए, राज्स सरकार ने जारी की अधिसूचना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2023 01:48 PM2023-03-24T13:48:17+5:302023-03-24T13:55:21+5:30

सरकार ने इन स्थलों को प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 की धारा-3 के अधीन संरक्षित घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की। 

Historical and ancient sites of 6 districts of UP were declared protected | यूपी के 6 जिलों के ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल संरक्षित घोषित किए गए, राज्स सरकार ने जारी की अधिसूचना

यूपी के 6 जिलों के ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल संरक्षित घोषित किए गए, राज्स सरकार ने जारी की अधिसूचना

Next
Highlightsराज्य पुरात्व विभाग ने 18 स्मारकों, स्थलों को संरक्षित घोषित किए जाने की अंतिम अधिसूचना जारी की।राज्य सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी।

लखनऊः यूपी सरकार ने 6 जिलों के 18 प्राचीन और ऐतिहासी स्थलों को संरक्षित घोषित कर दिया है। सरकार ने इन स्थलों को प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 की धारा-3 के अधीन संरक्षित घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की। 

इनमें झांसी स्थित शिवालय, प्राचीन कोल्हू कुश मड़िया, चम्पतराय का महल, उत्तर मध्य कालीन किला बंजारो का मंदिर, बेर, पिसनारी दायी मड, पठामढ़ी, टहरौली का किला समेत दिगारा गढ़ी और जानकी मंदिर शामिल हैं। 

राज्य सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि निदेशक, राज्य पुरात्व विभाग द्वारा 18 स्मारकों, स्थलों को संरक्षित घोषित किए जाने की अंतिम अधिसूचना जारी कराई गई। 

Web Title: Historical and ancient sites of 6 districts of UP were declared protected

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे