हिसार: पीएम मोदी आज कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई से करेंगे लाइव बातचीत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 15, 2018 06:04 AM2018-06-15T06:04:02+5:302018-06-15T06:04:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के वीएलई से जनता से लाइव बातचीत करेंगे।

hisar prime minister will be live at atal seva kendras | हिसार: पीएम मोदी आज कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई से करेंगे लाइव बातचीत

हिसार: पीएम मोदी आज कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई से करेंगे लाइव बातचीत

हिसार, 15 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के वीएलई से जनता से लाइव बातचीत करेंगे। पीएम मोदी नमो एप के जरिए देश व हरियाणा के सभी वीएलई उनसे सीधे जुड़ सकेंगे तथा अपने विचार रख सकेंगे। 

खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री सीएससी के वीएलई के अलावा इसके लाभार्थियों अर्थात अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर जिसने सेवा ली हो, से भी सीधे संवाद करेंगे। इसके जरिए प्रदेश के लोग उनसे सीधे सवाल पूछ पाएंगे। पूरे देश से छह राज्यों के वीएलई को चुना गया है, जिनसे प्रधानमंत्री सीधे संवाद करेंगे, इनमें हरियाणा भी शामिल है, जहां के वीएलई व लाभार्थियों से प्रधानमंत्री स्वयं बातचीत करेंगे। 

हिसार जिले में जो अटल सेवा केन्द्रों को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं, प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं सर्वप्रथम यमुनानगर के वीएलई मिस्वा प्रधानमंत्री से संवाद स्थापित कर पाएंगे। इससे पहले 14 जून को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी वीएलईज के साथ लाइव हुए थे। हिसार के सभी 341 वीएलई व पीएमजी दिशा के सर्टिफाइड सदस्यों के अलावा हजारों की संख्या में नमो एप डाउनलोड किया जा चुका है तथा वे 15 जून को अपने केन्द्रों पर ग्रामीणों को एकत्र कर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को दिखाएंगे।

 इस दौरान सीएससी के प्रधानमंत्री डिजीटल साक्षरता अभियान में पास होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीएससी से आम जनता से मिल रहे लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना है। वहीं, इससे पहले भी पीएम मोदी नमो एप के जरिए देशवासियों से संवाद स्थापित कर चुके हैं।

Web Title: hisar prime minister will be live at atal seva kendras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे