अयोध्या विवादः नक्शा फाड़ने को लेकर हिंदू पुजारी ने CJI को लिखा पत्र, कहा- राजीव धवन के खिलाफ करें कार्रवाई

By भाषा | Published: October 18, 2019 05:51 AM2019-10-18T05:51:04+5:302019-10-18T06:11:20+5:30

अयोध्या विवादः हिंदू पुजारी अजय गौतम ने सीजेआई को लिखे पत्र में धवन के कृत्य को ‘‘आक्रामक’’ और ‘‘अवैध’’ करार दिया जो राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Hindu priest wrote a letter to CJI demanding action against Rajiv Dhawan | अयोध्या विवादः नक्शा फाड़ने को लेकर हिंदू पुजारी ने CJI को लिखा पत्र, कहा- राजीव धवन के खिलाफ करें कार्रवाई

File Photo

Highlightsएक हिंदू पुजारी ने बृहस्पतिवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष पत्र याचिका दायर कर प्रख्यात वकील राजीव धवन की वरिष्ठ वकील की पदवी को वापस लेने की मांग की।अयोध्या भूमि विवाद मामले की उच्चतम न्यायालय में बुधवार को सुनवाई के दौरान भगवान राम की जन्मभूमि का नक्शा धवन द्वारा कथित तौर पर फाड़ने के लिए उन्होंने यह मांग की।

एक हिंदू पुजारी ने बृहस्पतिवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष पत्र याचिका दायर कर प्रख्यात वकील राजीव धवन की वरिष्ठ वकील की पदवी को वापस लेने की मांग की। अयोध्या भूमि विवाद मामले की उच्चतम न्यायालय में बुधवार को सुनवाई के दौरान भगवान राम की जन्मभूमि का नक्शा धवन द्वारा कथित तौर पर फाड़ने के लिए उन्होंने यह मांग की।

हिंदू पुजारी अजय गौतम ने सीजेआई को लिखे पत्र में धवन के कृत्य को ‘‘आक्रामक’’ और ‘‘अवैध’’ करार दिया जो राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने वकील के तौर पर उनका लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की।

पत्र याचिका में कहा गया है, ‘‘16 अक्टूबर 2019 को उपरोक्त आरेापी ने पवित्र नक्शे को फाड़ दिया... न्यायिक कार्यवाही के दौरान न्यायाधीश के समक्ष... उक्त अवैध और आक्रामक कृत्य की खबर मीडिया के सभी स्रोतों द्वारा पूरी दुनिया में प्रकाशित हुई।’’

इसमें कहा गया है कि धवन के कृत्य ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इससे पहले अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एआईएचएम) के एक धड़े ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर वरिष्ठ वकील के नक्शा फाड़ने के ‘‘अति अनैतिक कृत्य’’ के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

एआईएचएम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरीय वकील विकास सिंह द्वारा मुहैया कराए गए नक्शे को धवन ने बुधवार को अदालत कक्ष में फाड़कर सनसनी फैला दी थी। अविनाश

Web Title: Hindu priest wrote a letter to CJI demanding action against Rajiv Dhawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे