हिंडन वायुसेना अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित करने के लिए टी-55 टैंक उपहार में देगा

By भाषा | Published: November 25, 2021 09:30 PM2021-11-25T21:30:00+5:302021-11-25T21:30:00+5:30

Hindon Air Force Base to gift T-55 tank to be set up at Shaheed Sthal Metro Station | हिंडन वायुसेना अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित करने के लिए टी-55 टैंक उपहार में देगा

हिंडन वायुसेना अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित करने के लिए टी-55 टैंक उपहार में देगा

गाजियाबाद, 25 नवंबर हिंडन वायु सेना स्टेशन जल्द ही गाजियाबाद नगर निगम (जीएनएन) को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा) के बाहर स्थापित करने के लिए सेवा से हट चुका टी -55 टैंक उपहार में देगा।

भारतीय सेना ने सोवियत युग के इस टैंक का इस्तेमाल 1970 के दशक में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई के दौरान किया था। वायु सेना अड्डा इसे मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।

इसे जनरल (सेनानिवृत्त) वीके सिंह के सतत प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है, जो गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।

नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि टैंक से मेट्रो स्टेशन की शोभा बढ़ेगी।

तंवर ने यह भी कहा कि टैंक गाजियाबाद में स्थित स्टेशन का उपयोग करने वाले 1 लाख से अधिक दैनिक यात्रियों के लिए एक आकर्षण साबित होगा।

दो लड़ाकू विमान पहले से ही हिंडन वायु सेना स्टेशन के द्वार पर जबकि तीसरा विमान एलिवेटेड रोड के चौराहे पर स्थापित है, जो यहां यूपी गेट को राज नगर एक्सटेंशन कॉलोनी से जोड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindon Air Force Base to gift T-55 tank to be set up at Shaheed Sthal Metro Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे