Hindi Patrakarita Divas: 30 मई को क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस, खास है वजह, जानिए

By मनाली रस्तोगी | Published: May 30, 2020 12:23 PM2020-05-30T12:23:33+5:302020-05-30T12:23:33+5:30

मीडिया को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। भारत में 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आखिर क्या है इसकी वजह, जानिए

'Hindi Journalism Day' on 30 May hindi patrakarita diwas celebrated know hostory and reason | Hindi Patrakarita Divas: 30 मई को क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस, खास है वजह, जानिए

भारत में 30 मई को मनाया जाता है पत्रकारिता दिवस (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlights30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने का श्रेय पंडित जुगल किशोर शुक्ल को जाता है।

नई दिल्ली: पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। मगर कई लोगों को इस मामले में जानकारी कम है कि हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है। दरअसल, 30 मई 1826 को हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड प्रकाशित हुआ था, जिसके कारण इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

उदंत मार्तण्ड को कोलकाता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था। वह खुद ही इस अखबार के प्रकाशक और संपादक थे। ऐसे में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने का श्रेय पंडित जुगल किशोर शुक्ल को जाता है। उदंत मार्तण्ड एक साप्ताहिक अखबार था, जोकि हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। जिस समय इस अखबार का प्रकाशित करने का काम शुरू हुआ, उस समय बाजार में काफी अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला अखबार मौजूद थे। ऐसे में गुलामी के समय देश में हिंदी पत्रकारिता की नींव डालने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ही थे।

कैसे बंद हुआ था प्रकाशन?

भले ही उदंत मार्तण्ड देश का पहला हिंदी भाषी अखबार था, लेकिन इसका प्रकाशन ज्यादा समय तक नहीं हो पाया क्योंकि तब डाक के जरिए अखबार पाठकों तक पहुंचाए जाते थे। उस समय अधिक डाक दर होने की वजह से अखबार प्रकाशित होना बंद हो गया था। जब यह अखबार बंद हुआ, तब तक इसके महज 79 अंक ही प्रकाशित हो पाए थे। इस मामले में इतिहासकारों का कहना है कि मिशनरियों के पत्र को तो डाक आदि की सुविधा मिली थी, लेकिन उदंत मार्तण्ड को अपने बेबाक रवैये की वजह से ये सेवा नहीं मिल पाई थी। 

English summary :
Hindi Journalism Day २०२० : Journalism is considered the fourth pillar of Indian democracy. But very less people know Hindi Journalism Day is celebrated every year on 30 May. In fact, on 30 May 1826, the first Hindi language newspaper Udant Martand was published, due to which this day is celebrated as Hindi Journalism Day.


Web Title: 'Hindi Journalism Day' on 30 May hindi patrakarita diwas celebrated know hostory and reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे