हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए

By विनीत कुमार | Published: May 9, 2021 01:47 PM2021-05-09T13:47:47+5:302021-05-09T14:30:22+5:30

असम में भाजपा भले ही लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया है। इस बार असम की कमान पार्टी ने हेमंत बिस्वा सरमा को सौंपने का फैसला किया है। इसकी घोषणा कर दी गई है।

Himanta Biswa Sarma to be Assam New Chief Minister elected as the leader of BJP legislative party | हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए

हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsगुवाहाटी में रविवार को बैठक में हेमंत बिस्वा सरमा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया हेमंत बिस्वा सरमा आज शाम राज्यपाल से मुलाकात कर भाजपा के सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैंसर्बानंद सोनोवाल ने भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था

असम के अगले मुख्यमंत्री बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा होंगे। उन्हें रविवार को असम में हुई बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। हेमंत बिस्व सरमा को सर्वसम्मति से असम में भाजपा विधायक दल के नेता चुना गया। इसकी अटकलें हालांकि पहले से लगाई जा रही थीं।

सूत्रों के अनुसार गुवाहाटी में हुए विधायक दल के बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने हेमंत बिस्व के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी ने सहमति जताई। विधायक दल की इस बैठक में दिल्ली से भेजे गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें

बीजेपी ने हाल में असम विधानसभा चुनाव में 126 में से 60 सीटें अकेले जीती।  वहीं, उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। इसकी के साथ लगातार दूसरी बार बीजेपी असम में सत्ता में आई है।

इससे पहले 2016 के चुनाव में भाजपा ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था। हालांकि, इस बार पार्टी ने साफ किया था कि चुनावी नतीजों के बाद ही सीएम की घोषणा होगी। ऐसे में संशय बरकरार था।

बहरहाल, मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय खत्म होने के आज शाम  हेमंत बिस्वा सरमा राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

असम सीएम पद से सर्बानंद सोनोवाल ने दिया इस्तीफा

इससे पहले सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार सुबह ही भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। परंपरा के अनुसार राज्यपाल ने अगली सरकार के गठन तक सोनोवाल से पद पर बने रहने को कहा। 

बता दें कि पिछले हफ्ते 2 मई को आए चुनावी नतीजों के बाद से ही असम में मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें जारी थीं। इस बीच शनिवार को सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शनिवार को मुलाकात भी की थी।

Web Title: Himanta Biswa Sarma to be Assam New Chief Minister elected as the leader of BJP legislative party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे