उद्धव ठाकरे को हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया में छुट्टी पर असम आने का न्योता, संघीय ढांचे को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 24, 2022 03:38 PM2022-06-24T15:38:43+5:302022-06-24T15:39:38+5:30

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को छुट्टी के लिए असम आने का न्योता दिया।

Himanta Biswa Sarma amid Maharashtra crisis Uddhav Thackeray should also visit Assam for vacation | उद्धव ठाकरे को हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया में छुट्टी पर असम आने का न्योता, संघीय ढांचे को लेकर कही ये बात

उद्धव ठाकरे को हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया में छुट्टी पर असम आने का न्योता, संघीय ढांचे को लेकर कही ये बात

Highlightsबिस्वा ने कहा कि मैं देश के सभी विधायकों को असम आने का न्योता देता हूं।एकनाथ शिंदे को असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने शुक्रवार को पत्र लिखा।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके महाराष्ट्र समकक्ष उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी के लिए असम आना चाहिए। यही नहीं, बिस्वा ने ये भी कहा कि मैं देश के सभी विधायकों को असम आने का न्योता देता हूं। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बागी विधायक अगर और दिन असम में रहते हैं तो यह मेरे लिए अच्छी बात है। मैं सभी को आमंत्रित करता हूं। मैं सीएम उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी पर असम आने का न्योता देता हूं।

संघीय ढांचे के उल्लंघन से संबंधित विपक्ष के मजाक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगर लोग असम आते हैं और मैंने सारे होटल बंद कर दिए हैं, तो यह संघीय ढांचा कैसा है?" बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी है। इस बीच एकनाथ शिंदे को असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने शुक्रवार को पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में शिंदे से "राज्य के हित में" जल्द से जल्द असम छोड़ने के लिए कहा। 

असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने एकनाथ शिंदे को लिखे अपने पत्र में कहा, "असम आपकी उपस्थिति से बदनाम है क्योंकि गुवाहाटी को उन विधायकों के लिए एक सुरक्षित स्वर्ग माना जाता है, जिनके पास संवैधानिक मूल्यों और वफादारी का बिल्कुल भी सम्मान नहीं है।" वहीं, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 

Web Title: Himanta Biswa Sarma amid Maharashtra crisis Uddhav Thackeray should also visit Assam for vacation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे