हिमाचल प्रदेश में 7 मई से लगेगा 10 दिन का 'कोरोना कर्फ्यू' , जानें क्या-क्या रहेगा बंद

By दीप्ती कुमारी | Published: May 6, 2021 09:17 AM2021-05-06T09:17:15+5:302021-05-06T09:46:20+5:30

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 10 दिना का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है ।

himachal pradesh under 10 days corona curfew from tomorrow as covid 19 infection surge | हिमाचल प्रदेश में 7 मई से लगेगा 10 दिन का 'कोरोना कर्फ्यू' , जानें क्या-क्या रहेगा बंद

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहिमाचल प्रदेश में 7 मई से 17 तक लगेगा 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू राज्य में प्रवेश के लिए आऱटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य10 वीं के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, परीक्षा रद्द

शिमला : कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के लिए विनाशाकरी साबित हो रही है । ऐसे में सभी राज्यों को केंद्र सरकार ने अपने यहां की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है ।

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल लॉकडाउन ही एक कारगर तरीका माना जा रहा है । अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यभर में दस दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है । कर्फ्यू 7 मई की सुबह 6 बजे से लेकर 17 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा ।

  राज्य सरकार ने कहा, '7 मई 2021 की सुबह 6 बजे से 17 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक 'कोरोना कर्फ्यू' रहेगा । कर्फ्यू  मुख्य रूप से कोविड के प्रसार से संबंधित है । ' इसके अलावा राज्य में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों  को छोड़कर बाकी  सभी दुकानें बंद रहेगी ।

 राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और बिना आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी । इसके अतिरिक्त राज्य ने कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है और कहा कि सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा । 

हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । बुधवार को राज्य में कुल 3,842 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए औ 32 लोगों की मौत हुई । राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल सक्रिय मामले 25,902 हैं । 

भारत में बुधवार को 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं और 3,780 लोगों का जान चली गई है । देश में कुल मरने वालों का आकड़ा 2,26,188 हो गया है । देश में कुल सक्रिय मामले 34,87,229 है । 
 

Web Title: himachal pradesh under 10 days corona curfew from tomorrow as covid 19 infection surge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे