करोड़ों के बीमा क्लेम के लिए दूसरे की हत्या कर गढ़ी खुद की मौत की कहानी, जानिए फिर क्या हुआ?

By बलवंत तक्षक | Published: October 11, 2020 06:44 AM2020-10-11T06:44:28+5:302020-10-11T06:44:28+5:30

himachal pradesh: own death planning by killing another for insurance claim of crores, know what happened then? | करोड़ों के बीमा क्लेम के लिए दूसरे की हत्या कर गढ़ी खुद की मौत की कहानी, जानिए फिर क्या हुआ?

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि करोड़ों का बीमा क्लेम हड़पने के लिए यह साजिश रची गई थी.

Highlightsबीमा क्लेम हड़पने के इरादे से हिमाचल प्रदेश की देवभूमि में बाहरी राज्यों के लोग दूसरों की हत्या कर खुद की मौत की कहानी लिख रहे हैं. खुद के जिंदा रहते रचे गए अपनी हत्या के इन खौफनाक षडयंत्रों के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है.

करोड़ों रु पए के बीमा क्लेम हड़पने के इरादे से हिमाचल प्रदेश की देवभूमि में बाहरी राज्यों के लोग दूसरों की हत्या कर खुद की मौत की कहानी लिख रहे हैं. खुद के जिंदा रहते रचे गए अपनी हत्या के इन खौफनाक षडयंत्रों के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है. थोड़े से अंतराल के बाद ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं, जहां दूसरे की हत्या को शातिर दिमाग अपराधियों ने बीमा क्लेम के खातिर अपनी मौत दिखाने की कोशिश की.

पहला मामला अज्ञात मजदूर की हत्या से संबंधित है, जिसकी लाश हिमाचल में सिरमौर जिले के डांडा पागर क्षेत्र में खाई में मिली थी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि करोड़ों का बीमा क्लेम हड़पने के लिए यह साजिश रची गई थी. पकड़े गए आरोपी हिसार के किशन कुमार की योजना तीन करोड़ रु पए का बीमा क्लेम हड़पने की थी. बीमा क्लेम हासिल करने के लिए उसने एक व्यक्ति को अपने साथ लिया और देवभूमि में ले जाकर उसकी हत्या कर दी, फिर कार को खाई में धकेल दिया.

घटनास्थल पर आरोपी ने अपना खून भी बिखेर दिया, ताकि पूरा मामला दुर्घटना का लगे. आखिरकार पांवटा पुलिस ने आरोपी को दिल्ली में धर दबोचा. बीमा क्लेम हड़पने की दूसरी कहानी भी हिमाचल प्रदेश की ही है. पुलिस ने 27 फरवरी को नाहन-पांवटा मार्ग पर एक जली हुई गाड़ी बरामद की थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. बाद में पता चला कि हरियाणा के एक व्यक्ति ने अपने ही साथी मजदूर की हत्या कर दी थी. यह मामला भी बीमा क्लेम हड़पने को लेकर हत्या से जुड़ा था.

पुलिस को पता चला कि जल कर मरने वाला कार का मालिक नहीं, बल्कि दिहाड़ी मजदूर राजस्थान का राजू है और मृतक दिखाया गया आकाश कुमार जिंदा घूम रहा है. 50 लाख की बीमा की रकम हड़पने उसने इस साजिश में उसने अपने भतीजे को भी शामिल कर लिया. आकाश को हरियाणा में पलवल और उसके भतीजे रवि को नाहन से गिरफ्तार किया गया. ा.

Web Title: himachal pradesh: own death planning by killing another for insurance claim of crores, know what happened then?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे