हिमाचल प्रदेश: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर किया हमला, बोले- 'तंबू उखड़ चुका है, नहीं लगेगा 20-25 सालों तक'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 18, 2022 07:19 PM2022-09-18T19:19:57+5:302022-09-18T19:27:31+5:30

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को सबसे ज्यादा परेशानी हमारे तंबू से है। हमारा तंबू तो दिल्ली में भी लगा है ओर हिमाचल में भी लगा है। उनका उखड़ गया तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।

Himachal Pradesh CM Jairam Thakur attacked Congress, said- 'The tent is uprooted, it will not take for 20-25 years' | हिमाचल प्रदेश: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर किया हमला, बोले- 'तंबू उखड़ चुका है, नहीं लगेगा 20-25 सालों तक'

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस में हलचल तेज हो गई हैहमारा तंबू तो दिल्ली में भी लगा हुआ है और हिमाचल में भी। उनका उखड़ गया तो हम क्या करेंकांग्रेस को खुद पता नहीं कि उसका चुनाव में क्या होगा, लेकिन मुख्यमंत्री सब बनना चाहते हैंकांग्रेस में 'भारत जोड़ो' यात्रा के साथ 'कांग्रेस छोड़ो' अभियान भी चल रहा है

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं विपक्षी मित्रों में हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही सीएम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष राज्य में जिस तरह से लोगों के बीच सरकार के प्रति भ्रम फैला रहे हैं, उसे देखते हुए आश्चर्य होता है कि वो पांच साल पहले जनता से मिली हार को भूल गये गये हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सरकाघाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि अपने विपक्ष के साथियों को देख रहा हूं, आजकल सबसे ज्यादा परेशानी उनको तंबू से है। हमारा तंबू तो दिल्ली में भी लगा हुआ है, हिमाचल में भी लगा है। उनका उखड़ गया तो हम इसमें क्या कर सकते हैं। आने वाले 20-25 साल तक उनका तंबू नहीं लगने वाला है।

सीएम जयराम ठाकुर आजकल लगातार कांग्रेस पर हमलवार हैं। बीते दो दिनों पहले कुल्लू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हिमाचल में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है। हालात की खराबी का पता इस बात से चलता है कि कांग्रेस में आजकल हर कोई सीएम बनना चाहता है लेकिन कांग्रेस जीत भी पाएगी या नहीं, खुद उसे भी पता नहीं है।

ठाकुर ने कहा कि सभी इस बात को जानते हैं कि अब कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है लेकिन उसके बाद भी वो जीतने की बात करती है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख का हवाला देते हुए कहा कि वो खुद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कह रही थीं कि अगर अबकी बार हारे तो आने वाले 20-25 सालों के लिए राज्य से बाहर हो जाएंगे।

कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही 'भारत जोड़ो' अभियान पर व्यंग्य करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस समय 'भारत जोड़ो' यात्रा कर रही है लेकिन उसे यह नहीं दिखाई दे रहा है कि उसी के पार्टी के कई नेता 'कांग्रेस छोड़ो' अभियान चला रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की लंबी गुलामी से आजादी ले ली। कांग्रेस में तो आजकर छोड़ने की होड़ मची हुई है और जो बचे हैं वो सीधे मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का पद तो उनकी पार्टी में पहले से ही युवराज के लिए रिजर्व है।

इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को ही घेरते हुए कहा कि क्या महंगाई सिर्फ भाजपा के राज में बढ़ी। वो क्यों नहीं कहते कि बढ़ी हुई महंगाई के लिए पूर्व की सरकारें भी जिम्मेदार हैं। महंगाई ही हर मामले में उन्हें केवल भाजपा दिखाई देती है, क्योंकि वो अपना समय भूल गये हैं। उन्हें भूल भी जाना चाहिए क्योंकि आने वाले 20-25 सालों में तो वो आने वाले नहीं है। न तो दिल्ली में और न ही हिमाचल में।

Web Title: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur attacked Congress, said- 'The tent is uprooted, it will not take for 20-25 years'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे