हिमाचल प्रदेश: कुमारहट्टी में ढही ढाबे की इमारत, दो दर्जन फौजियों के दबे होने की आशंका, 10 लोगों को निकाला गया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: July 14, 2019 06:09 PM2019-07-14T18:09:32+5:302019-07-14T18:40:52+5:30

राजस्व और आपदा प्रबंधन विशेष राजस्व सचिव और सह निदेशक डीसी राणा ने मीडिया को बताया, ''कुल 25 लोग मौके पर थे। भारी बर्षा हो रही है। पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो रही है।''

Himachal Pradesh: 10 people rescued from debris of building collapsed due to heavy rain | हिमाचल प्रदेश: कुमारहट्टी में ढही ढाबे की इमारत, दो दर्जन फौजियों के दबे होने की आशंका, 10 लोगों को निकाला गया

कहा जा रहा है कि एक ढाबे की इमारत ढही है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कुछ सैन्यकर्मी ढाबे में भोजन कर रहे थे। (Screengrab Source: Twitter/@negipriyanka59)

Highlightsभारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी इलाके में एक ढाबे की इमारत ढह गई।इमारत के मलबे से 10 लोगों को निकाला जा चुका है, कुछ को अस्पताल ले जाया गया है।

हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी इलाके में एक इमारत ढहने से कम से कम 25 लोग मलबे में दब गए। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, 10 लोगों को मलबे से निकाजा जा चुका है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई। राजस्व और आपदा प्रबंधन विशेष राजस्व सचिव और सह निदेशक डीसी राणा ने मीडिया को बताया, ''कुल 25 लोग मौके पर थे। भारी बर्षा हो रही है। पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो रही है।''

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोलन में कुमारहट्टी स्थित एक ढाबे की चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 25-30 सैन्यकर्मी खाना खा रहे थे। कहा जा रहा है कि सैन्यकर्मी मलबे में दब गए। उनके अलावा भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत-बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। हेलिकॉप्टर को भी स्टैंडबाई रखा गया है। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मलबे से निकाले गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

Web Title: Himachal Pradesh: 10 people rescued from debris of building collapsed due to heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे