कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 मामले, मृतक संख्या 4021 हुई, केसों की संख्या 1.38 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: May 25, 2020 09:11 AM2020-05-25T09:11:17+5:302020-05-25T09:38:53+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 54 लाख पार हो गई है और इस खतरनाक वायरस से अब तक 3 लाख 46 हजार लोग जान गंवा चुके हैं

Highest ever spike of 6977 COVID 19 cases 154 deaths in India in the last 24 hours | कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 मामले, मृतक संख्या 4021 हुई, केसों की संख्या 1.38 लाख पार

भारत अब ईऱान को पीछे छोड़ते हुए कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच गया है.

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा केस आए हैं जबकि 1600 से अधिक लोगों की मौत हुई हैभारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.

देश में कोरोना वायरस के कारण 154 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही सोमवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 4021 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,845 हो गई। ये मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 77,103 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इस वायरस से सबसे अधिक 1635 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 858, मध्य प्रदेश में 290, राजस्थान में 163, दिल्ली में 261, उत्तर प्रदेश में 161 और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 272 हो गई है। तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 111 है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 42 मरीजों की मौत हुई है।

पंजाब में 40 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में 21, केरल में चार, हरियाणा में 16, झारखंड चार लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मरीज की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 50,231 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 14056, दिल्ली में 13418 और मध्य प्रदेश में 6665 मामले हैं। राजस्थान में 7028 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 16277 और उत्तर प्रदेश में 6268 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2883 है जबकि तेलंगाना में 1,854 मामले हैं।

Web Title: Highest ever spike of 6977 COVID 19 cases 154 deaths in India in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे