केरल में उच्च न्यायालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को जमानत दी

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:53 PM2021-01-25T18:53:59+5:302021-01-25T18:53:59+5:30

High court in Kerala grants bail to suspended IAS officer Shivshankar | केरल में उच्च न्यायालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को जमानत दी

केरल में उच्च न्यायालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को जमानत दी

कोच्चि, 25 जनवरी केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को जमानत दे दी। शिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 28 अक्टूबर को राज्य में सोना तस्करी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पूर्व मुख्य सचिव को राहत देते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक (आर्थिक अपराध) अदालत, एर्नाकुलम ने उन्हें राजस्व विभाग द्वारा सोना तस्करी के संबंध में दर्ज मामले में ‘डिफॉल्ट बेल’ दे दी।

हालांकि इसके बाद भी शिवशंकार फिलहाल जेल में ही रहेंगे क्योंकि 21 जनवरी को सीमा शुल्क विभाग ने उन्हें कथित डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। केरल में सोना तस्करी मामले की जांच के दौरान यह मामला प्रकाश में आया था।

धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने के करीब तीन महीने बाद उच्च न्यायालय ने शिवशंकर को जमानत दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court in Kerala grants bail to suspended IAS officer Shivshankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे