माकपा कार्यालय पर बम फेंके जाने के बाद केरल में हाई अलर्ट, कांग्रेस पर हमले का आरोप

By अनिल शर्मा | Published: July 1, 2022 08:03 AM2022-07-01T08:03:19+5:302022-07-01T08:20:11+5:30

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर रात करीब साढ़े 11 बजे आता है और इमारत के गेट पर बम फेंक कर भाग जाता है। इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन विस्फोटक की तीव्रता अधिक थी।

High alert in Kerala after bomb thrown at CPIM state HQ | माकपा कार्यालय पर बम फेंके जाने के बाद केरल में हाई अलर्ट, कांग्रेस पर हमले का आरोप

माकपा कार्यालय पर बम फेंके जाने के बाद केरल में हाई अलर्ट, कांग्रेस पर हमले का आरोप

Highlightsमार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है पार्टी नेताओं ने माकपा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील कीतिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त ने कहा कि एक विशेष जांच दल का गठन किया है और जांच शुरू कर दी है

तिरुवनंतपुरमः यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य मुख्यालय की दीवार पर गुरुवार रात बम फेंके जाने के बाद केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है,जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तरी केरल वायनाड में अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंच रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर रात करीब साढ़े 11 बजे आता है और इमारत के गेट पर बम फेंक कर भाग जाता है। इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन विस्फोटक की तीव्रता अधिक थी।

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य पी के श्रीमती ने कहा, “मैं एकेजी सेंटर की तीसरी मंजिल पर रह रहा था और मैंने लगभग 11.30 बजे एक कर्कश आवाज सुनी और गेट से धुआं उठता देखा। मैं सचमुच चौंक गया था। सभी लोकतांत्रिक ताकतों को इस तरह के नृशंस हमले की निंदा करनी चाहिए।”

वहीं पार्टी सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने कहा कि हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शुक्रवार ही राहुल गांधी वायनाड अपने दो दिवसीय यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

 पार्टी नेताओं ने माकपा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त स्पर्जन कुमार ने कहा, हमने एक विशेष जांच दल का गठन किया है और जांच शुरू कर दी है। हमने सभी पार्टी कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी है।” 

उधर, हमले को लेकर गुस्साए माकपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर विरोध रैलियां निकालीं और कोट्टायम और कोझीकोड में डीसीसी कार्यालयों पर पथराव किया गया।

Web Title: High alert in Kerala after bomb thrown at CPIM state HQ

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे