हेमंत सोरेन मिले सोनिया, राहुल से, किसान आंदोलन और नए मंत्री बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई

By भाषा | Published: January 18, 2021 11:49 PM2021-01-18T23:49:34+5:302021-01-18T23:49:34+5:30

Hemant Soren met Sonia, Rahul, discussed many issues including farmers movement and making new ministers | हेमंत सोरेन मिले सोनिया, राहुल से, किसान आंदोलन और नए मंत्री बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई

हेमंत सोरेन मिले सोनिया, राहुल से, किसान आंदोलन और नए मंत्री बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, 18 जनवरी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर किसान आंदोलन एवं मंत्रिमंडल में नए लोगों को शामिल करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। बाद में सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक के दौरान कांग्रेस के झारखंड मामलों के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे। सिंह ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी क्योंकि सोरेन की पिछले एक साल में सोनिया गांधी से भेंट नहीं हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में झारखंड मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को भरने, निगमों एवं बोर्डों में नियुक्तियां करने तथा इस सरकार के पिछले एक साल के कामकाज पर भी चर्चा की गई।

फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में दो पद खाली हैं। मंत्रिमंडल में एक स्थान शुरुआत से रिक्त है। पिछले साल मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से एक स्थान और रिक्त हो गया था। सोरेन मंत्रिमंडल में फिलहाल कुल 10 सदस्य हैं।

सूत्रों का कहना था कि कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं और सोरेन के बीच मुलाकात में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चर्चा हुई।

बाद में सोरेन ने गृह मंत्री शाह से भी मुलाकात की। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई। झामुमो सूत्रों ने इसे ‘शिष्टाचार’ मुलाकात बताया।

सोरेन ने कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी भेंट की। बाद में सोरेन ने शाह और जोशी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemant Soren met Sonia, Rahul, discussed many issues including farmers movement and making new ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे