हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, कैबिनेट के 13 मंत्रियों के साथ ली शपथ

By भाषा | Published: May 10, 2021 02:28 PM2021-05-10T14:28:57+5:302021-05-10T15:11:04+5:30

हेमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Hemant Biswa Sarma sworn in as the 15th Chief Minister of Assam | हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, कैबिनेट के 13 मंत्रियों के साथ ली शपथ

हेमंत बिस्व सरमा बने असम के मुख्यमंत्री (फोटो-एएनआई)

Highlightsहेमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में गुवाहाटी में एक सादे समारोह में ली शपथ सरमा ने इस दौरान पारंपरिक ‘पट रेशम’ की धोती और कुर्ता पहना था, साथ ही गले में मुगा ‘गमोसा’ डाला था सरमा के साथ 13 विधायकों ने भी शपथ ली, इसमें 10 भाजपा के हैं

गुवाहाटी: भाजपा नेता और पूर्वोत्तर प्रजातांत्रिक गठबंधन के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली। राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें यहां श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

सरमा ने पारंपरिक ‘पट रेशम’ की धोती और कुर्ता धारण किया हुआ था तथा अपने गले में मुगा ‘गमोसा’ डाला हुआ था। उन्होंने असमी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल के बीच उनके साथ 13 और विधायकों ने शपथ ली।

शपथ लेने वाले विधायकों में से, 10 भाजपा के हैं जिनमें पार्टी के प्रदेश प्रमुख रंजीत कुमार दास, पिछली सरकार के मंत्री चंद्र मोहन पटोवारी, परिमल सुक्लाबैद्य, जोगेश मोहन और संजय किशन शामिल हैं। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए चेहरों में रनोज पेगू, बिमल बोहरा और एकमात्र महिला अंजता नेओग शामिल हैं।

गठबंधन साझेदार एजीपी से अतुल बोरा और केशब महंत और यूपीपीएल से पूर्व राज्यसभा सदस्य यूजी ब्रह्मा ने शपथ ली है। बोरा और महंत भूतपूर्व सरकार में मंत्री थे।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पिछली सरकार में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और रमेश तेली, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और असम कांग्रेस के प्रमुख रिपूण बोरा समेत अन्य शामिल थे।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं। भाजपा को 60 सीटें मिली हैं जबकि उसके गठबंधन साझेदार असम गण परिषद (एजीपी) व यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को क्रमश: नौ और छह सीटें मिली हैं।

भाजपा नीत गठबंधन राज्य में पहली गैर कांग्रेसी सरकार है जिसने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है।

Web Title: Hemant Biswa Sarma sworn in as the 15th Chief Minister of Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे