मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली समेत 20 से ज्यादा राज्यों में अगले दो दिन हो सकती है मूसलाधार बारिश

By भारती द्विवेदी | Published: September 2, 2018 09:03 AM2018-09-02T09:03:50+5:302018-09-02T09:03:50+5:30

विभाग की तरफ से पू्र्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना बताई गई है।

heavy rain warning in north and northeast states including delhi | मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली समेत 20 से ज्यादा राज्यों में अगले दो दिन हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली समेत 20 से ज्यादा राज्यों में अगले दो दिन हो सकती है मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली, 2 सितंबर: देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार (1 सितंबर) को भारी बारिश हुई। दिल्ली में भी शनिवार की सुबह जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग की तरफ से उन सभी राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की गई है।  

विभाग की तरफ से पू्र्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना बताई गई है।

वहीं अगले 24 घंटों में असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का आसार बताया गया है। इसके अलावा विभाग ने उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताया है।

दिल्ली और मैदानी राज्यों के तमाम इलाकों में शनिवार को सुबह भारी बारिश हुई। इनमें सर्वाधिक 22 सेमी बारिश जयपुर में, झांसी में 14 सेंमी, सिल्चर और पारादीप में नौ सेंमी, दतिया में आठ सेंमी तथा दिल्ली और ग्वालियर में छह सेमी बारिश दर्ज की गई है।

English summary :
There were heavy rains on Saturday (September 1) in different parts of the country. In Delhi, it was raining heavily on Saturday morning, due to which the situation of water logging was created throughout the India's capital city. According to the India Meteorological Department (IMD), there is possibility of heavy rains in the North Eastern States including the country's capital, Delhi for the next two days. A warning has been issued to all the states on behalf of the Met Department.


Web Title: heavy rain warning in north and northeast states including delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम