अगले 24 घंटों में कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, यूपी में अब तक 183 की हुई मौत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 6, 2018 08:34 AM2018-08-06T08:34:17+5:302018-08-06T08:34:17+5:30

देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हालात बारिश के कारण लगातार खराब होते जा रहे हैं। 

heavy rain warning in many states in the next 24 hours | अगले 24 घंटों में कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, यूपी में अब तक 183 की हुई मौत

अगले 24 घंटों में कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, यूपी में अब तक 183 की हुई मौत

देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार बारिश का कहर जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हालात बारिश के कारण लगातार खराब होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण से यहां के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं, देहरादून में 13 घंटे में 98 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिस कारण से यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया  है। वहीं,  मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में 48 घंटों में 17 से ज्यादा की मौत 
 

यूपी में इस बार एक लंबे समय के बाद इस तरह से बारिश हुई है। खबर के अनुसार  पिछले 48 घंटों में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक जुलाई से अब तक बारिश से हुए कई हादसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, किसानों को भारी बारिश के कारण फसलों का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यूपी में 43 फीसदी कम बारिश रही थी। लेकिन आखिरी हफ्ते में जबरदस्त बारिश हुई, जिसने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। ॉ

उत्तराखंड में 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में बारिश जारी है। ऐसे में खबरों की मानें तो बारिश के कारण अलग—अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। वहीं. पूरे राज्य में लोगों को पानी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

इन राज्यों में भी भारी बारिश के अनुमान

मौसम विभाग ने 5 और 6 अगस्त को उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 7 और 8 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है। 

Web Title: heavy rain warning in many states in the next 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे