दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश, अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 1, 2018 11:06 AM2018-09-01T11:06:36+5:302018-09-01T11:41:30+5:30

दिल्ली एनसीआर के लोगों पर आज मेघा मेहरबान हैं। शनिवार सुबह भारी बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया।

heavy rain lashes parts of delhi and warning for next 24 hours | दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश, अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश, अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली एनसीआर के लोगों पर आज मेघा मेहरबान हैं। शनिवार सुबह भारी बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। जलजमाव का आलम यह है कि सुबह से ही दिल्ली के रेल भवन के आगे सड़क पर करीब 1 फीट पानी जमा हो गया।





मौसम विभाग के मुताबिक इस अगस्त में बारिश ने पिछले चार सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद सामान्य से 17 पर्सेंट कम बारिश हुई है। इसकी वजह मॉनसून में पूरी दिल्ली की बजाय कुछ हिस्सों में बारिश होना है।

दिल्ली पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, उत्तराखंड़, उत्तर प्रदेश में एक और दो सितंबर को प्रदेश में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। एक से तीन सितंबर तक प्रदेशभर में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और दून में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।

English summary :
Delhi NCR Rain News in Hindi: On Saturday morning waterlogging in delhi ncr street. Delhi NCR, Uttar Pradesh is expected to receive heavy rains in the next 24 hours. Meteorological department has forecast heavy rainfall in the Kumaon region of Uttarakhand.


Web Title: heavy rain lashes parts of delhi and warning for next 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे