राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी 

By भाषा | Published: August 9, 2018 07:57 PM2018-08-09T19:57:20+5:302018-08-09T19:57:20+5:30

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Heavy rain lashes in Rajasthan forecast department weather latest update | राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी 

राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी 

जयपुर, 09 अगस्त: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भागों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के 13 शहरों में भारी बारिश तो वहीं पश्चिमी भागों के कुछ जगहों पर हल्की बरसात की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बारां के शाहबाद 11 सेंटीमीटर, छाटी सादडी 9 सेंटीमीटर, बडी सादडी 8 सेंटीमीटर, अलवर 6.1 सेंटीमीटर, रेलमगरा 5 सेंटीमीटर, लक्ष्मणगढ़ 5 सेंटीमीटर, कठूमर 5 सेंटीमीटर, कोटकासिम 5 सेंटीमीटर और छबड़ा 33 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर 27 मिलीमीटर, शेरगढ़ 26 मिलीमीटर, फलौदी 22.4, मांगरोल 21, अटरूं 17, गोपालपुरा 13, चित्तौड़गढ़ 10,कोटा 9.9, अजमेर 9.6,बीकानेर 8.7, पिलानी 7.6,वनस्थली में 5.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि आज सुबह से शाम तक कोटा में 6.8 मिलीमीटर, अजमेर में 4.6 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 2.8 मिलीमीटर, उदयपुर में 2.4 मिलीमीटर, जैसलमेर में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी भागों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Heavy rain lashes in Rajasthan forecast department weather latest update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे