तेलंगाना में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए

By भाषा | Published: July 22, 2021 04:30 PM2021-07-22T16:30:39+5:302021-07-22T16:30:39+5:30

Heavy rain in Telangana, CM directs officials to take necessary steps | तेलंगाना में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए

तेलंगाना में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए

हैदराबाद, 22 जुलाई तेलंगाना के कई हिस्सों में विगत 24 घंटे में हुई भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नरसापुर (जी) और निर्मल जिले के दो अन्य स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (227.5 मिलीमीटर से अधिक) हुई है। वहीं, निर्मल, निजामाबाद और आदिलाबाद जिलों के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में औसतन 17.7 बारिश दर्ज की गई।

भारी बारिश के चलते राज्य में कई नदियां और जलाशय उफान पर हैं तथा निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री राम सागर परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते गोदावरी तटबंध इलाके में जलस्तर बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने नदियों और झीलों में जलस्तर बढ़ने के बीच संबंधित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से घरों से बाहर न निकलने तथा सतर्क रहने को कहा है।

राव ने मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिलों में डेरा डालने का निर्देश भी दिया है।

इस बीच, मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बारिश से प्रभावित 16 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस की तथा स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जान-माल की हानि को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तत्काल राहत कदम उठाएं।

मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है।

इसने कहा कि अगले पांच दिनों में विभिन्न जिलों में भारी से भारी और अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain in Telangana, CM directs officials to take necessary steps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे