तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 4 जुलाई तय

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2025 20:48 IST2025-06-21T20:48:50+5:302025-06-21T20:48:57+5:30

बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

Hearing on the divorce case between Tej Pratap Yadav and his wife Aishwarya Rai postponed, next date fixed for July 4 | तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 4 जुलाई तय

तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 4 जुलाई तय

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई दे दी है। बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

एक तरफ कोर्ट में तलाक की सुनवाई हो रही है दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेजप्रताप किसी और के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो फिर मुझसे शादी क्यों की गई? उन्होंने लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आती रहीं। 2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उन्हें राबड़ी देवी ने मारपीट कर घर से निकाला, गार्ड्स ने भी मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया गया। 

इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ राबड़ी देवी के आवास पर विरोध जताने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इस दिनों तेज प्रताप यादव विवादों से घिरे हुए हैं। अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो और वीडियो के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। हाल ही में पटना के ज्ञान भवन में हुई राजद की राज्य परिषद की बैठक में भी तेजप्रताप को नहीं बुलाया गया। यह पहली बड़ी पार्टी बैठक थी, जिसमें वे अनुपस्थित रहे। 

वहीं इसी बीच तेजप्रताप यादव एक के बाद एक ट्वीट कर हमलावर हैं। तेजप्रताप यादव का दावा है कि उनके परिवार में जयचंद्र है जो उनके साथ साजिश कर रहा है। इसी बीच बीते दिन ने तेजप्रताप में ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा।" 

तेजप्रताप ने आगे कहा कि वह झूठ और फरेब के चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहे हैं और सच जल्द सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भूमिका अब जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई राजनीतिक दल या परिवार नहीं।

Web Title: Hearing on the divorce case between Tej Pratap Yadav and his wife Aishwarya Rai postponed, next date fixed for July 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे