मुफ्त वैक्सीन की घोषणा के बाद अब एक्शन में सरकार, केंद्र ने कोरोना वैक्सीन की 44 करोड़ डोज के लिए ऑर्डर दिया

By अभिषेक पारीक | Published: June 8, 2021 08:57 PM2021-06-08T20:57:58+5:302021-06-08T21:08:00+5:30

केंद्र सरकार ने 44 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ऑर्डर दिया है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई वैक्सीन नीति की घोषणा की थी। 

health ministry says 44 crore doses of covishield and covaxin will be available till december 2021 | मुफ्त वैक्सीन की घोषणा के बाद अब एक्शन में सरकार, केंद्र ने कोरोना वैक्सीन की 44 करोड़ डोज के लिए ऑर्डर दिया

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्र सरकार ने 44 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ऑर्डर दिया है। इन 44 करोड़ खुराकों की आपूर्ति अगस्त और दिसंबर के मध्य की जाएगी।इनमें से कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराक शामिल है। 

देश में कोरोना संक्रमण का असर कुछ कम हुआ है। दूसरी लहर कम हो चुकी है, लेकिन अब भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत वैक्सीनेशन की है। केंद्र सरकार ने 44 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ऑर्डर दिया है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई वैक्सीन नीति की घोषणा की थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन 44 करोड़ खुराकों की आपूर्ति अगस्त और दिसंबर के मध्य की जाएगी। इनमें से कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराक शामिल है। दोनों वैक्सीन की खरीद के लिए 30 फीसद एडवांस भी जारी कर दिया गया है। 

18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त वैक्सीन

पीएम मोदी ने सोमवार को घोषणा की थी कि केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। पीएम मोदी ने वैक्सीन का काम अपने हाथ में लेने की घोषणा की थी और कहा था कि 21 जून से सभी राज्यों को भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी। अभी तक वैक्सीनेशन का 50 फीसद काम केंद्र सरकार के पास था। वहीं 25 फीसद राज्य सरकारों और 25 फीसद प्राइवेट सेक्टर के पास था। हालांकि अब 75 फीसद वैक्सीन केंद्र सरकार खरीदेगी और शेष 25 फीसद वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को दी जाएगी। 

कम हो रहे हैं मामले

देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। दो महीने में कोरोना के आंकड़े पहली बार एक लाख से नीचे आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 86,498 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,123 रही। इससे पहले सात मई को देश में कोरोना के सर्वाधिक 4,14,188 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। 

Web Title: health ministry says 44 crore doses of covishield and covaxin will be available till december 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे