स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच की दर तय करने के लिए राज्यों से विशेष समूहों का गठन करने को कहा

By भाषा | Published: December 1, 2020 08:50 PM2020-12-01T20:50:46+5:302020-12-01T20:50:46+5:30

Health Ministry asks states to constitute special groups to fix rate of Kovid-19 investigation | स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच की दर तय करने के लिए राज्यों से विशेष समूहों का गठन करने को कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच की दर तय करने के लिए राज्यों से विशेष समूहों का गठन करने को कहा

नयी दिल्ली, एक दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने बाजार के अध्ययन और कोविड-19 जांच की दर तय करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विशेषज्ञ समूहों का गठन करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच की कीमत पर फैसला करना केंद्र के दायरे में नहीं है और यह राज्य का विषय है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को समय-समय पर अपनी सिफारिशों में तार्किक और पारदर्शी तरीके से दर को निर्धारित करने पर फैसला करने के लिए कहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक विशेष समूह का गठन करने के लिए कहा। यह समूह बाजार का अध्ययन कर जांच की कीमतें निर्धारित करेगा।’’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि स्वदेशी निर्माताओं द्वारा किट के उत्पादन में बढ़ोतरी होने से कोविड-19 जांच किट की कीमत आरटी-पीसीआर किट के लिए 75 रुपये और आरएनए किट के लिए 37 रुपये हो गयी है।

भार्गव ने कहा, ‘‘कीमतों में काफी गिरावट आयी है। भारत ने जांच किट का निर्यात शुरू कर दिया है और आपूर्ति की तुलना में मांग बहुत कम है इसलिए कीमतों में गिरावट आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health Ministry asks states to constitute special groups to fix rate of Kovid-19 investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे