'भारत जोड़ो यात्रा में सख्ती से लागू किया जाए कोविड प्रोटोकॉल', मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

By विनीत कुमार | Published: December 21, 2022 10:42 AM2022-12-21T10:42:13+5:302022-12-21T11:06:33+5:30

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल लागू कराने को लेकर राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि अगर कोविड नियमों का पालन संभव नहीं हो सके तो यात्रा को स्थगित कर देना चाहिए।

Health Minister Mansukh Mandaviya write to Rahul Gandhi to follow covid protocol in Bharat Jodo Yatra | 'भारत जोड़ो यात्रा में सख्ती से लागू किया जाए कोविड प्रोटोकॉल', मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मनसुखा मांडविया ने लिखी राहुल गांधी को चिट्ठी

Highlightsमनसुख मांडविया ने चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल पालन कराने की बात कही।राहुल गांधी और अशोक गहलोत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से चिट्ठी लिखी गई।चिट्ठी में कहा गया है कि अगर कोविड नियमों का पालन संभव नहीं हो सका तो यात्रा को स्थगित करना चाहिए।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सख्त कोविड नियमों का पालन कराने की गुजारिश की।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा कि यात्रा के दौरान मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि यात्रा में केवल ऐसे लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए जिन्होंने कोविड वैक्सीन ले ली है।

साथ ही चिट्ठी में लिखा गया है कि 'अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति का ध्यान रखते हुए और महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध करता हूं।'


स्वास्थ्य मंत्री के चिट्ठी पर कांग्रेस का जवाब

स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लिखी गई चिट्ठी पर कांग्रेस का भी जवाब आया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटकर सवाल करते हुए कहा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया।

कांग्रेस सांसद ने कहा, मुझे लगता है कि मनसुख मांडविया दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पसंद नहीं कर रहे हैं। लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं। मांडविया को लोगों का ध्यान भटकाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।'

बता दें कि हाल में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हुए हैं और अब यह यात्रा राजस्थान से होते हुए सोमवार को दिल्ली में प्रवेश करेगी। यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी।

बता दें कि चीन में कोरोना के मामले में तेज वृद्धि ने एक बार फिर दुनिया भर के देशों के लिए चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों को किसी भी संभावित क्लस्टर की समय पर पहचान के लिए और कोरोनो वायरस वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

चीन के अलावा जापान और अमेरिका में भी कोरोना मामलों में कुछ तेजी देखने को मिली है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय बुधवार को कोविड की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक करेगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे।

Web Title: Health Minister Mansukh Mandaviya write to Rahul Gandhi to follow covid protocol in Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे