रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: March 3, 2021 21:19 IST2021-03-03T21:19:18+5:302021-03-03T21:19:18+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, तीन मार्च बुधवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि12 दिल्ली उपचुनाव लीड एमसीडी

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव: चार वार्ड में आप जीती, एक में कांग्रेस

नयी दिल्ली, दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनावों के बुधवार को घोषित परिणामों में चार वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अर्थ7 मोदी बजट शिक्षा

कई क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं के लिये खुल रहे दरवाजे: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा और कृषि जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं के लिये दरवाजे खुल रहे हैं।

दि48 राहुल लीड चीन

देपसांग की जमीन गई, सरकार की कायरता के भविष्य में होंगे दुखद परिणाम : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया में आई खबर का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि लद्दाख के देपसांग में हमारी जमीन चली गई है, दौलत बेग ओल्डी खतरे में है तथा सरकार की ‘‘कायरता’’ के भविष्य में दुखद परिणाम होंगे।

दि59 भाजपा लीड कांग्रेस

भाजपा ने आरएसएस पर बयान देने के लिए राहुल को लिया आड़े हाथ : कहा, समझने में लगेगा बहुत समय

नयी दिल्ली, भाजपा ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देशभक्ति के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी पाठशाला करार देते हुए इसकी तुलना पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों से करने पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस नेता को आरएसएस को समझने में ‘‘बहुत समय’’ लगेगा।

दि16 कोविंद टीका

राष्ट्रपति ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

प्रादे68 उप्र हाथरस गिरफ्तार

हाथरस मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हाथरस के सासनी में बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले किसान की हत्या करने के आरोप में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है ।

वि35 इराक अमेरिका तीसरी लीड रॉकेट

इराक में अमेरिकी बलों की मौजूदगी वाले सैन्य हवाईअड्डे पर रॉकेट दागे गए: अमेरिकी बल

बगदाद, पश्चिमी इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले एक सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाकर बुधवार को कम से कम 10 रॉकेट दागे गए।

दि22 प्रियंका उप्र अपराध

उत्तर प्रदेश में हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है : प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं में वृद्धि को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के प्रचार के विपरीत हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।

प्रादे92 सांसद पुत्र तीसरी लीड हमला

भाजपा सांसद के बेटे ने अपने साले से खुद पर चलवायी गोली, दोनों पर प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मंगलवार देर रात कथित हमले के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में हिरासत में लिये गये आयुष के साले आदर्श ने पूछताछ में बताया कि इस घटना को कुछ लोगों को फंसाने के लिये जानबूझकर अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार आदर्श ने गोली चलाने की बात कबूल की है।

दि4 वायरस मामले

कोविड-19: देश में संक्रमण के 14,989 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 14,989 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई। वहीं, देश में एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.7 लाख से अधिक दर्ज की गई।

प्रादे108 आयकर छापे दूसरीलीड बॉलीवुड

तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी

मुंबई/नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यम के साथ ही उनके साझेदारों के परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

दि57 न्यायालय. अब्दुल्ला लीड याचिका

फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ याचिका खारिज, सरकार से अलग विचार होना राजद्रोह नहीं: उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने को लेकर दिये गये बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के अनुरोध वाली एक जनहित याचिका बुधवार को खारिज कर दी। न्यायालय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये एक निर्णय को लेकर असहमति वाले विचारों की अभिव्यक्ति को राजद्रोह नहीं कहा जा सकता है।

दि56 ईडी मुजफ्फरपुर कुर्क

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन हिंसा कांड: ईडी ने मुख्य आरोपी ठाकुर के परिवार की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुजफ्फरपुर के आश्रय गृह यौन हिंसा कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसकी पत्नी के विरूद्ध धनशोधन मामले में दिल्ली में स्थित उनकी 1.45 करोड़ रूपये की संपत्ति एवं एक सावधि जमा जब्त की है।

वि28 ब्रिटेन किसान भारत

ब्रिटेन में सांसद भारत में प्रेस की स्वतंत्रता, प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा मुद्दे पर बहस करेंगे

लंदन, ब्रिटेन के सांसद भारत में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दे पर अगले सोमवार को बहस करेंगे। यह बहस उस ई-अर्जी की प्रतिक्रिया में होगी जिस पर 100,000 से अधिक हस्ताक्षर मिले है जो ऐसी चर्चा के लिए जरूरी होता है। इसकी पुष्टि हाउस ऑफ कॉमन्स याचिका समिति ने बुधवार को की।

वि34 म्यांमा दूसरीलीड प्रदर्शन

म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ प्रदर्शनकारियों की मौत

यांगून (म्यांमा), म्यांमा में पिछले महीने सेना द्वारा किए गए तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बुधवार को कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।

दि60 रेल उत्तराखंड ट्रेन

रेल मंत्री ने सिद्धबली जनशताब्दी विशेष रेलगाड़ी की शुरुआत की

नयी दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड के कोटद्वार और दिल्ली जंक्शन के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी विशेष रेलगाड़ी की बुधवार को शुरुआत की।

प्रादे46 कर्नाटक मंत्री लीड इस्तीफा

कर्नाटक : यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मंत्री रमेश जारकिहोली ने इस्तीफा दिया

बेंगलुरु, कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को अपना त्यागपत्र भेज दिया।

खेल30 खेल टेनिस लीड विश्व

मेदवेदेव , ज्वेरेव पहले दौर में बाहर

रोटरडम, शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव को एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में दुसान लाजोविच ने 7 . 6, 6 . 4 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया ।

खेल26 खेल बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

श्रीकांत और सात्विक-अश्विनी की जोड़ी स्विस ओपन के दूसरे दौर में

बासेल, शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां हमवतन समीर वर्मा की चुनौती समाप्त करते हुए स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से शुरू किया।

खेल13 खेल मुक्केबाजी मैरीकॉम एआईबीए

मैरीकॉम एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति की अध्यक्ष चुनी गयीं

नयी दिल्ली, छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना गया। विश्व संस्था ने पिछले साल इस पैनल का गठन किया था।

अर्थ36 शेयर बंद

सेंसेक्स की 1,148 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 15,200 अंक के पार

मुंबई, शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 1,148 अंक की लंबी छलांग के साथ 51,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं निफ्टी 15,200 अंक के स्तर को लांघ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे