रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: February 19, 2021 09:49 PM2021-02-19T21:49:35+5:302021-02-19T21:49:35+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 19 फरवरी शुक्रवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

वि28 चीन-भारत दूसरी संपूर्ण लीड पीएलए

गलवान घाटी में हमारे चार सैन्यकर्मी मारे गए थे : चीन ने पहली बार स्वीकार किया

बीजिंग, चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ’(पीएलए) ने शुक्रवार को पहली बार आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार किया कि पिछले वर्ष जून में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में उसके चार सैन्यकर्मी मारे गये थे।

प्रादे129 उन्नाव लीड गिरफ्तारी

उन्नाव प्रकरण : एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

उन्नाव (उप्र), उन्नाव में दो दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पड़ोस के गांव के निवासी एक युवक और उसके एक नाबालिग साथी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रादे73 केरल मोदी

प्रधानमंत्री ने केरल में बिजली, शहरी क्षेत्र की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

तिरुवनंतपुरम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य में बिजली और शहरी क्षेत्र की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

दि36 लीड भारत चीन

पैंगोंग झील से सैनिकों की वापसी पूरी, अन्य क्षेत्रों पर शनिवार को उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता

नयी दिल्ली, पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों एवं हथियारों को हटाने का काम पूरा करने के बाद भारत और चीन शनिवार को एक और दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता करेंगे, ताकि पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और देपसांग क्षेत्रों से भी सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

दि55 दिल्ली अदालत लीड टूलकिट हिरासत

टूलकिट मामला: अदालत ने दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने किसान प्रदर्शन से संबंधित ‘‘टूलकिट’’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को शुक्रवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रादे119 लालू दूसरी लीड जमानत

न्यायिक हिरासत की अवधि कम होने के चलते लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज

रांची, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार गबन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका शुक्रवार को इस आधार पर खारिज कर दी कि उन्होंने इस मामले में उन्हें मिली सजा की आधी अवधि अभी पूरी नहीं की है।

प्रादे96 उप्र दूसरी लीड सभा विपक्ष रिपीट

कृषि कानूनों को लेकर सपा, कांग्रेस का वाकआउट, योगी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे को अध्यक्ष द्वारा उठाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया और भाजपा नेताओं पर बड़े कोरपोरेट घरानों के लिए दलाली करने का आरोप लगाया।

प्रादे71 महाराष्ट्र टिकैत रैली

यवतमाल में किसान महापंचायत करने पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा

नागपुर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यवतमाल जिला प्रशासन द्वारा 20 फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत को महापंचायत आयोजित करने की अनुमति देने से मना किए जाने के बावजूद इसके आयोजक संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि वह जनसभा आयोजित करने के निर्णय पर अडिग है ।

प्रादे63 कश्मीर दूसरी लीड हमला

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत

श्रीनगर, श्रीनगर में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा मार्ग पर बघत इलाके में शुक्रवार को एक आतंकवादी ने डॅयूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की दिनदहाड़े कई लोगों के सामने हत्या कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी।

वि43 सोमालिया चुनाव लीड प्रदर्शन

सोमालिया में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं

मोगादिशु (सोमालिया), सोमालिया में सुरक्षा बलों ने चुनावों में विलंब होने को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों पर शुक्रवार को गोलियां चलाईं।

दि20 वायरस दूसरी लीड मामले

देश में कोविड-19 के 13,193 नए मामले, 97 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में 19 दिनों के बाद कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,09,63,394 हो गयी जबकि 1,06,67,741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दि40 कांग्रेस पेट्रोल

जनता से ‘लूट’ बंद करे ‘ईंधन-टैक्स-जीवी’ सरकार, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को सरकार पर ‘ईंधन-टैक्स-जीवी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में कटौती कर देश की आम जनता को राहत प्रदान की जाए।

प्रादे57 बंगाल अदालत शाह अभिषेक

विशेष अदालत ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि मामले में अमित शाह को तलब किया

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में एक विशेष अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर मानहानि मुकदमे के संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समन जारी कर 22 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से या किसी वकील के माध्यम से पेश होने को कहा।

दि39 श्रीधरन लीड राजनीति

केरल में भाजपा के जीतने पर मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहूंगा : श्रीधरन

नयी दिल्ली, अगले सप्ताह भाजपा में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने जा रहे ई श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे।

वि16 नासा दूसरीलीड मंगल

मंगल पर पहुंचा नासा का रोवर, जीवन की संभावना पर करेगा खोज

वाशिंगटन, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का रोवर ‘पर्सवियरन्स’ शुक्रवार को लाल ग्रह की सतह पर सुरक्षित उतर गया। अब तक के सबसे जोखिम भरे और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह पर क्या कभी जीवन था।

खेल26 खेल ओपन मेदवेदेव

मेदवेदेव आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में, मुकाबला जोकोविच से

मेलबर्न, रूस के दानिल मेदवेदेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा ।

खेल8 खेल कोहली मानसिक स्वास्थ्य

मैं भी अवसादग्रस्त रहा, मानसिक स्वास्थ्य के लिये टीम में विशेषज्ञों का होना जरूरी : कोहली

नयी दिल्ली, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया कि 2014 में इंग्लैंड के खराब दौरे के दौरान वह अवसाद से जूझ रहे थे और लगातार असफलताओं के बाद उन्हें लग रहा था कि वह इस दुनिया में अकेले इंसान हैं।

अर्थ37 लीड गडकरी इलेक्ट्रिक वाहन

सभी सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक बनाने के पक्षधर हैं गडकरी

नयी दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने मंत्रालय की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने जा रहे हैं। उन्होंने अन्य विभागों से भी इसका अनुसरण करने को कहा ताकि तेल के आयात पर भारत की निर्भरता में कमी लायी जा सके।

अर्थ32 लीड शेयर

मुनाफावसूली के कारण बाजार में चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 435 अंक टूटा

मुंबई, शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स बिकवाली दबाव में 435 अंक लुढ़क कर 51,000 अंक के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 15,000 अंक के नीचे आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे